रुबीना दिलैक ने उर्फी जावेद को दिया काटें का टक्कर, देर रात इस हालत में निकल पड़ीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुबीना दिलैक ने उर्फी जावेद को दिया काटें का टक्कर, देर रात इस हालत में निकल पड़ीं एक्ट्रेस

छोटे परदे की चर्चित बहु कही जाने वाली रुबीना दिलैक एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं।इस

छोटे परदे की चर्चित बहु कही जाने वाली रुबीना दिलैक एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। दरअसल एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने द्वारा दिए गए बयानों को लेकर भी रुबीना लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। लेकिन इस बार तो रुबीना ने सारी हदे ही पार कर दी हैं। वही लोग तो अब ये भी कह रहे हैं की रुबीना अब उर्फी को फुल ऑन टक्कर दे रही हैं। 
Rubina Dilaik Photos [HD]: Latest Images, Pictures, Stills of Rubina Dilaik  - FilmiBeat
दरअसल रुबीना दिलैक का हाल ही में देर रात मुंबई में रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने के लिए पहुंची। इस दौरान वैनिटी वैन से तैयार होकर निकलते हुए एक्ट्रेस को पैपराजी ने स्पॉट किया। एक्ट्रेस ने इस दौरान पिंक कलर की नेट की बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी जिसे उन्होंने पिंक कलर की बार्बी जैकेट के साथ टीम अप किया था. इसके साथ ही रुबीना ने अपने इस लुक को पिंक हील्स के साथ पूरा किया. 
rubina dilaik look gorgeous in maroon saree bigg boss 14 winner pics viral  on social media bud | रुबीना दिलाइक ने मैरून साड़ी में शेयर की ग्लैमरस  तसवीरें, इस शख्स के लिए
 रुबीना ने अपने इस लुक और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए पिंक कलर की हाई पोनीटेल बनाई हुई थी। वही रुबीना ने अपने इस लुक बड़े ही बिंदास अंदाज में फ्लॉन्ट किया हैं। वही रुबीना की अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वही तस्वीर देखने के फैंस अब इस पर जमकर कमेंट करते हुए भी दिख रहे। 
1327484 whatsapp image 2022 09 18 at 10.54.49 pm
वही कमेंट में जहां कुछ लोग रुबीना की तारीफ करते दिख रहे हैं,तो वही कुछ लोग एक्ट्रेस तो ट्रोल करते हुए उनके के लुक को उर्फी जावेद के कपड़ो और लुक से कम्पेयर भी कर रहे हैं। लोगों का कहना हैं की अब रुबीना भी कुछ ऐसी ही हरकत करके फेमस होना चाहती हैं। 
Rubina Dilaik Turns Up The Heat In Orange Bralette And Satin Skirt, Check  Out The Diva's Gorgeous Photos
वही कुछ लोग का तो ये भी कहना हैं की एक्ट्रेस ने अब ठान लिया है कि वो बोल्डनेस और डेयरिंग लुक के मामले में उर्फी जावेद को पीछे छोड़ कर ही मानेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।