जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी हुआ नया समन, 14 सितंबर को पेश होने के दिए आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी हुआ नया समन, 14 सितंबर को पेश होने के दिए आदेश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने नया समन जारी कर दिया

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में नया समन जारी किया है। नए समन के मुताबिक एक्ट्रेस को अब 14 सितंबर को
पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले इस मामले में एक्ट्रेस पहले जारी हुए समन
के मुताबिक 12 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए गए थे। लेकिन पहले से निर्धारित कुछ
कमिटमेंट्स की वजह से जैकलीन ने पुलिस से दूसरी तारीख की मांग की थी।

Jacqueline Fernandez के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर 31 अगस्त को दिल्ली की  पटियाला हाउस कोर्ट लेगी संज्ञान | TV9 Bharatvarsh

बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अभिनेत्री से 12
सितंबर को होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया था। साथ ही पुलिस ने जानकारी दी थी
कि इस संबंध में जैकलीन को एक और समन जारी किया जाएगा। अब दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू
ने एक्ट्रेस को पेश होने के लिए 14 सितंबर की डेट दे दी है।

Jacqueline fernandez stopped at mumbai airport before going abroad entpks - जैकलीन  फर्नांडिस ली गईं हिरासत में, देश छोड़ने से पहले ही एक्ट्रेस को मुंबई  एयरपोर्ट पर रोका गया ...

दरअसल, एक्ट्रेस ने दिल्ली पुलिस
को ईमेल के जरिए जानकारी दी थी कि पहले से ही तय कुछ कमिटमेंट्स की वजह से वह
12
सितंबर को होने वाली जांच में शामिल नहीं हो
पाएगी
, जिसके बाद उन्होंने नई
तारीख की भी मांग की थी। जैकलीन से पहले ईओडब्ल्यू इसी मामले में एक्ट्रेस नोरा
फतेही से पूछताछ कर चुकी है।

Jacqueline Fernandez-Sukesh pics: प्यार में पड़िये, इंटिमेट भी हो जाइए,  लेकिन फोटो फैंटासी से बचिए... - Jacqueline Fernandez Sukesh Chandrashekar  pic of intimacy going viral but here are lessons

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200
करोड रुपए की रंगदारी मामले में जांच में शामिल
होने के लिए जैकलीन को तलब किया है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में जैकलिन को मनी
लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया था। ईडी की चार्जशीट में यह भी कहा गया कि
जैकलिन को सुकेश के आपराधिक मामलों में शामिल होने की जानकारी थी। इसके बावजूद
उन्होंने सुकेश के आपराधिक रिकॉर्ड को नजरअंदाज करते हुए उनके साथ कीमती गिफ्ट्स
लिए थे।

जैकलीन फर्नांडीज को मिला समन, इस तारीख को मनी लॉन्डरिंग मामले में दिल्ली  कोर्ट में होगी पेशी

इस मामले में नाम सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस कई बार ईडी के सामने पूछताछ
के लिए पेश हो चुकी हैं। इस मामले में एक्ट्रेस से
30 अगस्त और 20 अक्टूबर 2021
को भी पूछताछ की गई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने
यह बात स्वीकारी थी कि चंद्रशेखर से उन्होंने कई महंगे उपहार लिए हैं। फिलहाल सुकेश
चंद्रशेखर दिल्ली की जेल में बंद हैं और उसके खिलाफ
10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।