कैटरीना-सलमा खान को कहा सास-बहू, Salman Khan की बहन अर्पिता ने दिया बेहद मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना-सलमा खान को कहा सास-बहू, Salman khan की बहन अर्पिता ने दिया बेहद मजेदार जवाब

बॉलीवुड सुपरस्टार Salman khan इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट

बॉलीवुड सुपरस्टार Salman khan इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कैटरीना कैफ हैं। वहीं इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मल्टा में अपनी मां के साथ कुछ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bm52syFH2CL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

फिल्म को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं कि Salman khan की बहन अर्पिता खान ने मां सलमा खान के साथ कैटरीना कैफ की एक फोटो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड की। उनकी तस्वीर डालने की देर थी कि लोगों ने उसपर कमेंट करना शुरू कर दिया।

https://www.instagram.com/p/BmXtjZYn5pa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कैटरीना कैफ और सलमा खान के बीच हुई प्यार की बौछार

इस फोटो में कैटरीना सफेद रंग के गाउन में सलमान खान की मां सलमा को गले लगाए हुए थी। इस फोटो को सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया और कुछ देर बाद ही उन्होंने यह फोटो डिलीट कर दी थी। इससे पहले की यह तस्वीर सोशल मीडिया से डिलीट होती उससे पहले ही यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो गई। फोटो डिलीट क्यंू हुई इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है।

https://www.instagram.com/p/Bm_WFWpgjx0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

इस तस्वीर में कैटरीना कैफ और सलमा खान के बीच का प्यार नजर आ रहा है जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर सास बहू गोल जैसे कमेंट करने शुरू कर दिए। जाहिर सी बात है कैटरीना कैफ और Salman khan की नजदीकियां किसी से छूपी नहीं है।

https://instagram.com/p/Bm6GkNln7lD/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में थे। कैटरीना Salman khan के परिवार के बहुत करीब है। सलमान खान के परिवार के हर फंक्शन में कैटरीना कैफ को स्पॉट किया जाता है।

katrina arpita 1

तस्वीर में कैटरीना और सलमा के बीच का प्यार साफ तौर पर देखा जा सकता है। इस खास फोटो पर फैन ने कमेंट किया,’सास बहू गोल्स।’ इस कमेंट को पढ़ते ही अर्पिता ने बड़ा ही मजेदार रिप्लाई किया। अर्पिता ने फैन के कमेंट पर बंदर वाला क्यूट इमोजी बनाया।

Screenshot 1 54

Screenshot 2 37

‘भारत’ को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में Salman khan  और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तबू, सतीश कौशिक, आसिफ शेख और सुनील ग्रोवर भी नज़र आएंगे।यह अगले साल जून में ईद के दौरान रिलीज़ होगी।

 

salman katrina 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।