लीड एक्टर्स की वजह से फिल्मों से कटे Ronit Roy के सीन? अब एक्टर ने किया सनसनीखेज खुलासा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लीड एक्टर्स की वजह से फिल्मों से कटे Ronit Roy के सीन? अब एक्टर ने किया सनसनीखेज खुलासा!

हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि कई फिल्मों

रोनित रॉय किसी पहचान के मुहाज नहीं है। एक्टर ने चाहे बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री हर जगह अपनी ऐसी छाप छोड़ी है कि आज बच्च-बच्चा उन्हें पहचानता है। कई सालो तक टीवी पर राज करने के बाद अब एक्टर बिज़नेस में ध्यान लगा रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने एक्टिंग अभी भी छोड़ी नहीं है। हाल ही में वो कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ में उनके पिता बनकर सामने आये थे। इसके अलावा भी कई फिल्मों और शोज में नज़र आ चुके हैं। लेकिन अब उनका हाल ही में दिया एक स्टेटमेंट चर्चा में बना हुआ है। 
1691149197 312906584 123097630394605 5401507853786582430 n
दरअसल, हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि कई फिल्मों में मेकर्स ने उनके कुछ सीन काट दिए, जहां उन्हें लगा कि फिल्म के मेरा किरदार फिल्म के लीड एक्टर पर भारी पड़ रहा है। अब बातचीत में एक्टर ने इस बात का ज़िक्र किया। उन्होंने इस दौरान कहा, “मेरे लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है। ब्लडी डैडी में, मेरी एक कटिंग एज रोल था। कुछ फिल्मों से मैं संतुष्ट हूं, कुछ से नहीं। आप किसी भी कारण से थोड़े समय के लिए बदल जाते हैं।” 
1691149207 330352784 5945543912172133 8351569000690792144 n
उन्होंने आगे कहा, “मेरे सीन काट दिए गए हैं। अगर आप किसी एक्टर के दृश्य को लंबाई या किसी अन्य उद्देश्य के लिए काटते हैं, तो आप वास्तव में स्क्रिप्ट में महत्वपूर्ण हिस्से काट रहे हैं। एक एक्टर को ये अच्छा नहीं लगता। एक निर्माता के रूप में आपको वो पूरा करना चाहिए जो आपने अभिनेताओं से वादा किया था। यह बकवास हमारी इंडस्ट्री में होती है।” 
1691149237 333931808 161708133336699 2452209941674613304 n
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि वो इन चीज़ो से कैसे निपटते हैं, तब उन्होंने कहा, “हमें किसी पर उंगली नहीं उठानी चाहिए। हम नहीं जानते कि लोग किस दबाव से गुजरते हैं। हमें इस तरीके की सिचुएशन को नजरअंदाज करके आगे बढ़ने की जरूरत है। मेरे पास इन सबसे निपटने के लिए समय नहीं है। इसलिए मैं इन बेवकूफों के साथ चला जाता हूं, जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं, तो आप समझते हैं कि क्या हो रहा है, इसलिए मैं उस समय भी खुद को अलग कर लेता हूं। शूट के समय समझ आ जाता है कि लीड एक्टर घबरा रहा है और अचानक आपकी स्क्रिप्ट बदल जाती है। आपकी लाइनें गायब हो जाती हैं।”
1691149284 340023778 621453719357012 6446148897664494072 n
उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि ज़िन्दगी बहुत छोटी है और मैं बेहतर चीजों की ओर बढ़ना चाहता हूं।” वहीं बात अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो रोनित रॉय जल्द ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।