बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी लंबे समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। अकसर सुष्मिता और रोहमन शॉल साथ में दिखाई देते हैं। दोनों के बीच में केमिस्ट्री शानदार है। हाल ही में सुष्मिता के घर के बाहर दोनों को स्पॉट किया गया।रोहमन का इस दौरान सुष्मिता के प्रति के स्वीट जेस्चर दिखाई दिया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सुष्मिता और रोहमन का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
रोहमन-सुष्मिता दिखे घर के बाहर
सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय सुष्मिता सेन रहती हैं। अकसर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियोज सुष्मिता साझा करती हैं। घर के बाहर रोहमन और सुष्मिता हाल ही में नजर आए। कार से सुष्मिता निकलती हुईं नजर आईं वहीं उनका बैग रोहमन ने पकड़ा हुआ था।
इसी दौरान जब सुष्मिता से तस्वीरों के लिए फोटोग्राफर्स ने पोज मांगे तो बड़े प्यार से दोनों ने उन्हें पोज दिए। हालांकि रोहमन को गले लगाती भी सुष्मिता नजर आयीं। रोहमन की जमकर सराहना सोशल मीडिया यूजर्स ने की साथ ही उन्हें जेंटलमेन सुष्मिता का बैग कैरी करने के लिए कहा।
बढ़िया बॉन्डिंग है बेटियों से भी
रोहमन के साथ वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। जबकि रोहमन से सुष्मिता की बेटियों की बॉन्डिंग भी बेहतरीन है। सुष्मिता की फिल्मों की बात करें तो लंबे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर सुष्मिता ने वापसी की है। वेब सीरीज आर्या में दर्शकों को सुष्मिता की एक्टिंग बेहद पसंद आई है।