बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ सुष्मिता सेन का क्यूट वीडियो आया सामने, यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ सुष्मिता सेन का क्यूट वीडियो आया सामने, यूजर्स ने बांधे तारीफों के पुल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी लंबे समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। अकसर सुष्मिता

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन काफी लंबे समय से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। अकसर सुष्मिता और रोहमन शॉल साथ में दिखाई देते हैं। दोनों के बीच में केमिस्ट्री शानदार है। हाल ही में सुष्मिता के घर के बाहर दोनों को स्पॉट किया गया।रोहमन का इस दौरान सुष्मिता के प्रति के स्वीट जेस्चर दिखाई दिया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सुष्मिता और रोहमन का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।  
1598349320 sushmita sen rohman shaul
रोहमन-सुष्मिता दिखे घर के बाहर 
सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय सुष्मिता सेन रहती हैं। अकसर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियोज सुष्मिता साझा करती हैं। घर के बाहर रोहमन और सुष्मिता हाल ही में नजर आए। कार से सुष्मिता निकलती हुईं नजर आईं वहीं उनका बैग रोहमन ने पकड़ा हुआ था। 

इसी दौरान जब सुष्मिता से तस्वीरों के लिए फोटोग्राफर्स ने पोज मांगे तो बड़े प्यार से दोनों ने उन्हें पोज दिए। हालांकि रोहमन को गले लगाती भी सुष्मिता नजर आयीं। रोहमन की जमकर सराहना सोशल मीडिया यूजर्स ने की साथ ही उन्हें जेंटलमेन सुष्मिता का बैग कैरी करने के लिए कहा। 
1598349168 sushmita rohman
बढ़िया बॉन्डिंग है बेटियों से भी
रोहमन के साथ वर्कआउट के वीडियोज और फोटोज सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। जबकि रोहमन से सुष्मिता की बेटियों की बॉन्डिंग भी बेहतरीन है। सुष्मिता की फिल्मों की बात करें तो लंबे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर सुष्मिता ने वापसी की है। वेब सीरीज आर्या में दर्शकों को सुष्मिता की एक्टिंग बेहद पसंद आई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।