निशा रावल और करण मेहरा की अनबन जारी है। दोनों एक- दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है। करण और निशा के इस झगडे मे अब तक कई सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आ चुके है। कोई करण को सपोर्ट कर रहा है तो कोई निशा को। लेकिन हाल ही मे करण ने निशा पर एक संगीन आरोप लगाया था। एक्टर का कहना है कि निशा रावल का उनके राखी ब्रदर के साथ अफेयर है। अब इस बारे मे निशा के खास दोस्त रह चुके एक्टर और सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा का बयान सामने आया है।
रोहित वर्मा, निशा और करण के बेस्ट फ्रेंड हैं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि करण ने निशा के साथ मारपीट की है तो उन्होंने एक्ट्रेस का साथ दिया। हालांकि, अब रोहित और निशा में बातचीत बंद है। करण ने रोहित पर जहां मानहानि का केस दर्ज कराया है, वहीं निशा रावल रोहित से नाराज हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रोहित ने निशा रावल को लेकर कई खुलासे किये हैं।
रोहित वर्मा ने कहा, ‘मैं, निशा और करण एक परिवार की तरह हैं। जर्नी चल रही थी, लेकिन 2014 में उनकी शादी में दिक्कते आईं और मैंने उनकी शादी को बचा लिया और करण को समझा दिया कि वह कहां गलत हैं, लेकिन निशा उस तरह की व्यक्ति हैं, जो प्यार के लिए भूखी हैं।’
एक्टर ने कहा, ‘वह एक टूटे हुए परिवार से आई हैं और उन्हें अपने पिता का प्यार कभी नहीं मिला। उनकी मां ने उन्हें बहुत धैर्य के साथ पाला है। निशा के सभी एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें बहुत प्यार करते थे। मैंने उनका सफर देखा है। वह कितनी समझदार लड़की हैं और उनकी जुबान में सरस्वती है। वह किसी को भी मना सकती हैं। यही उनका प्लस पॉइंट है। यही उनकी यूएसपी है।’
रोहित वर्मा ने बताया कि, जब उन्हें निशा की गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने इस बात को जाहिर भी किया। एक्टर ने कहा, ‘वह इतनी बुरी इंसान नहीं हैं, लेकिन जब आप अपने दोस्त के साथ खड़े होते हैं और आपका दोस्त गलत रास्ते पर चला जाता है तो आपको उन्हें बताना पड़ता है। मैं कृष्ण की तरह हूं और अगर मुझे 1% भी कुछ गलत लगता है तो मैं बताता हूं।’
इसके बाद से ही उनके बीच बातचीत बंद है। रोहित ने ये भी खुलासा किया कि, उन्होंने ही निशा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था। वही, करण मेहरा ने निशा रावल और रोहित सेठिया के बीच रिलेशनशिप का आरोप लगाया था। इस बीच सभी जो निशा के साथ थे, अब वह उनसे अलग हो गए हैं। रोहित वर्मा भी उन्हीं में से एक हैं। जब रोहित से पूछा गया कि, निशा के खिलाफ जाने के पीछे उनकी वजह क्या है? तब उन्होंने कहा, “सब कुछ बहुत ओपन है। मैं बहुत मॉडर्न व्यक्ति हूं। मैं किसी के लिए भावना विकसित करने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन किसी को भी अपनी हद भूलना नहीं चाहिए।”