इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर 27 किलो के कैमरे को उठाकर रोहित शेट्टी ने किया शूट, बीटीएस वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर 27 किलो के कैमरे को उठाकर रोहित शेट्टी ने किया शूट, बीटीएस वीडियो हुआ वायरल

रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग ओटीटी पुलिस ड्रामा,’इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी सेट

बॉलीवुड के एक्शन सीन और स्टंट्स का जिक्र होता है तो सभी के दिमाग में रोहित
शेट्टी का नाम सबसे पहले आता है। रोहित की फिल्मों में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन
देखने को मिलता है। रोहित की फिल्मों में एक चीज हमेशा ही देखने को  मिलती है और वो यह है कि वह अपनी हर फिल्म में एक
बार तो कार जरुर उड़ाते है।

1653308599 66374392 407970130077216 6060198666440139750 n

हालांकि इन खतरनाक स्टंट्स की वजह से ही उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट
साबित होती है। इन दिनों वह एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी अपकमिंग वेब
सीरीज
इंडियन पुलिस फोर्स
की शूटिंग कर रहे है। जहां से उन्होंने एक बीटीएस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। जिसे
देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े होने वाले है।

रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट इंडियन पुलिस
फोर्स
के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इस
क्लिप में लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को गुंडों से लड़ते हुए देखा जा सकता है।
दूसरी तरफ रोहित ने अपने हाथ में कैमरा पकड़ रखा है
, जिससे वो एक्शन सीन्स को
शूट कर रहे है।

वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने इसके कैप्शन में लिखा, “यह अजीब है कि
कांच कैसे टूटता है
, शरीर का टकराना और सीढ़ी
गिरना हमारे लिए सामान्य है! … वैसे
, कैमरे का वजन 27
किलोग्राम है! इसके साथ उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा, अमेजन प्राइम को भी टैग
किया है। वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर अपने रिएक्शन दे रहे है।

1653308401 screenshot 4

1653308407 screenshot 5

1653308413 screenshot 2

1653308419 screenshot 1

1653308427 screenshot 3

रोहित के इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस
शिल्पा शेट्टी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, “बस एक और सामान्य दिन” वही एक
यूजर ने लिखा,
आपको सलाम। दूसरे यूजर ने लिखा, मेहनत रंग लाएगी सर। एक अन्य ने
लिखा,
क्या बोलती पब्लिक तो एक ने लिखा, हम इंडियन पुलिस
फोर्स के लिए बेहद उत्साहित हैं।

1653308504 279083147 369053218332746 9028316173366656635 n

बता दें कि शिल्पा शेट्टी भी रोहित के इस एक्शन ड्रामा प्रोजेक्ट का हिस्सा
हैं। कुछ दिन पहले
, शिल्पा ने इंडियन पुलिस फोर्ससे अपना पहला लुक साझा किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के
अलावा विवेक ओबेरॉय भी दिखाई देने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।