रोहित शेट्टी ने कहा शाहरूख को लेकर अब नहीं बनेगी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शेट्टी ने कहा शाहरूख को लेकर अब नहीं बनेगी फिल्म

NULL

बॉलीवुड के इंटरटेनर नंबर वन निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि वह किंग खान शाहरूख खान को लेकर फिल्म नही बना रहे हैं।  रोहित ने शाहरूख को लेकर चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले बनायी है। चर्चा है कि दिलवाले के बाद रोहित अब शाहरूख के साथ तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। रोहित ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मैं शाहरूख के साथ कोई फिल्म नहीं बना रहा हूं।

2 532

1 813

गौरतलब है कि फिलहाल रोहित गोलमाल अगेन पर काम कर रहे हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ एक धमाकेदार एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं। वहीं उन्होंने राम लखन रीमेक भी डिब्बाबंद कर दिया है क्योंकि कोई दो एक्टर्स साथ में काम ही नहीं करना चाहते थे और सबको अनिल कपूर वाला रोल चाहिए था।

3 432रोहित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मैं हमेशा देखता हूं कि किसने कितना बित्रनेस किया। पिछले साल इतना अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं था। एक फिल्म अगर कमाई करती है तो सबके लिए अच्छा होता है। मैंने दिलवाले में काफी गलतियां की हैं और अब मैं गोलमाल 4 की रिलीत्र के लिए नर्वस हूं। मैं अपनी हर फिल्म की रिलीत्र से पहले नर्वस होता हूं। लेकिन बस यही चाहता हूं कि मेरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहे और उसे त्र्यादा से त्र्यादा लोग देखें।

2 533

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।