करण मेहरा के आरोपो पर रोहित सेटिया का आया बयान, करण की गर्लफ्रेंड के नाम का भी किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण मेहरा के आरोपो पर रोहित सेटिया का आया बयान, करण की गर्लफ्रेंड के नाम का भी किया खुलासा

टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के बीच चल रहा बवाल अब बढ़ता जा रहा है। एक-

टीवी एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के बीच चल रहा बवाल अब बढ़ता जा रहा है। एक- दूसरे पर आरोप लगाने के इस सिलसिले में इस कपल के दोस्त और परिवार वाले तो शामिल थे ही। वही अब रोहित सेटिया जो निशा के राखी ब्रदर है उनका भी बयान सामने आ गया है। आपको बता दे, हाल ही में करण मेहरा ने आरोप लगाया था कि निशा रावल का रोहित सेटिया के साथ अफेयर है। उन्होंने यह भी कहा था कि निशा उनको राखी बांधती रही हैं और रोहित ने उनका कन्यादान किया था। 
1660630554 976811 nisha
अब इस मामले में रोहित सेटिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कुछ और खुलासे किए हैं। रोहित का कहना है कि करण मेहरा का किसी से अफेयर है जिसके चलते निशा ने उनसे अलग होने का फैसला लिया। करण मेहरा और निशा रावल के झगड़े में हाल ही में कश्मीरा शाह की एंट्री हुई है। करण ने जिस रोहित सेटिया पर निशा से रिलेशन का आरोप लगाया था, उन्होंने मीडिया से बातचीत की है।
1660629712 rohit
रोहित सेटिया ने कहा कि वह निशा रावल और करण मेहरा के केस पर बात नहीं करना चाहते लेकिन खुद पर लगे आरोप पर बोले। रोहित ने कहा कि वह निशा को करण से भी पहले से जानते हैं। उन्होंने बताया कि इस वक्त वह लखनऊ में अपनी बीवी बच्चों के साथ हैं। जब उनसे निशा से अफेयर के बारे में पूछा गया तो बोले, अगर किसी आदमी का शादी से बाहर अफेयर होगा तो क्या उसकी बीवी उसे घर आने देगी?
1660629731 9601 karan mehra reveals nisha rawals affair with rohit satia claims to receive death threats
रोहित से सवाल किया गया कि उनका नाम इसमें क्यों घसीटा जा रहा है? तो इस पर जवाब दिया, जब ये सब हुआ उस वक्त मैं निशा के साथ खड़ा था। मैंने उसको न्याय दिलाने की कोशिश की। अभी तक पता नहीं क्या हुआ किसने क्या किया लेकिन मेरा नाम घसीटा गया तो मैं खुश नहीं हूं। मेरी इमेज खराब की गई है, मैं अपने वकील से बात कर रहा हूं।
1660630569 kashmera shah reacts to rumours on hosting nach baliye 10 with krushna
मैं सच सामने लाऊंगा लेकिन थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हो सकता है कि मैं भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करूं। रोहित से पूछा गया कि कश्मीरा ने बताया कि उसने आपसे पूछा था कि करण ने निशा को दरवाजा बंद करके मारा तो आपने कैसे देखा। इस पर रोहित बोले, कश्मीरा झूठ बोल रही हैं, उनसे मेरी ऐसी कोई बात नहीं हुई। रोहित ने कहा कि करण से पूछिए की MM कौन है। मैं अभी पूरा नाम नहीं बता रहा लेकिन उनकी जिंदगी में एमएम नाम की लड़की है। रोहित ने बताया कि निशा और करण के अलग होने की एक वजह वह लड़की भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।