रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए लिखा ये स्पेशल पोस्ट, बोले- 'इंसान के रूप में भगवान.....' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए लिखा ये स्पेशल पोस्ट, बोले- ‘इंसान के रूप में भगवान…..’

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी रचा ली है। इन दिनों

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी रचा ली है। इन दिनों दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। रोहनप्रीत ने हाल ही में अपना नया गाना एक्स कॉलिंग का एक वीडियो पोस्ट किया है। अवनीत कौर और रोहनप्रीत पर यह गाना फिल्माया गया है। इंस्टाग्राम पर अपने इस गाने के रिलीज की जानकारी फैन्स को दी तो वहीं पत्नी नेहा के लिए भी एक स्पेशल नोट लिखा। 
1605000214 neha kakar
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रोहनप्रीत सिंह ने लिखा, यह गाना रिलीज हो गया है। मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मेरी पत्नी नेहा कक्कड़ की वजह से यह सबकुछ हो पाया है। किसी की नजर न लगे। जब से नेहू मेरी लाइफ में आई हैं तब से ही मेरे साथ सबकुछ अच्छा हो रहा है। मुझे लगता है कि इंसान के रूप में खुद भगवान मेरे पास मेरी लाइफ में आ गए हैं।

रोहनप्रीत ने आगे लिखा, मुझे लगता है कि मैं कुछ नहीं था और नेहा ने मुझे हाथ लगाया और मुझे हीरा बना दिया। ये जो गाना है ‘एक्स कॉलिंग’ इसे भी नेहा ने ही सेलेक्ट किया है क्योंकि उन्हें यह गाना बहुत पसंद आया था। इतना ही नहीं वह इस गाने का हिस्सा भी बनीं जो मेरे लिए एक आशीर्वाद है। मुझे नहीं पता नेहू आपका कैसे थैक्स करूं? बाबू मैं बहुत लकी हूं कि आप मेरी बेटर हाफ हैं। बाबू आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मेरी लाइफ के हर पल में मेरे साथ हमेशा होने के लिए आपको थैंक्स।
1605000281 neha
बता दें कि, नेहा कक्कड़ के साथ अपनी लव स्टोरी भी रोहनप्रीत सिंह ने साझा की थी। रोहनप्रीत ने लिखा था कि,  हम दोनों पहली बार नेहू द व्याह गाने के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। मुझे नहीं पता था कि नेहा ने गाने की लाइन्स कैसी लिखी हैं। और, यह भी नहीं जानता था कि ये लाइन्स हमारी रियल लाइफ में एक दिन सच हो जाएंगी। इस गाने ने अच्छे के लिए मेरी जिंदगी बदली है।
1605000329 neha
रोहनप्रीत सिंह ने इस पर आगे कहा कि मेरे लिए यह पहली नजर वाला प्यार था। नेहा, एक ऐसी लड़की है जो जमीन से जुड़ी हैं। उन्हें जानने के बाद मैंने प्रपोज करने का प्लान किया। एक दिन हिम्मत जुटाकर प्रपोज किया और नेहा ने हां कह दिया। शुक्र है मेरे रब्बा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।