Rohan Mehra को किससे हुआ प्यार? Muskan Bamne संग शेयर की अपनी रोमांटिक Love Story - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rohan Mehra को किससे हुआ प्यार? Muskan Bamne संग शेयर की अपनी रोमांटिक Love Story

प्यार में डूबे Rohan Mehra और Muskan Bamne की रोमांटिक कहानी

कहते हैं कि एक बार जो बिग बॉस के घर में जाता है। उसकी किस्मत बन भी सकती है और बिगड़ भी सकती है। हालांकि, ये आपकी अपनी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप आगे बढ़ना चाहते है या नहीं। इसे प्रूफ कर दिखाया है टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की फेम एक्ट्रेस Muskan Bamne और टीवी एक्टर Rohan Mehra ने, जिनका नया सॉन्ग ‘Tumse Mohabbat’ लांच हो गया है। सॉन्ग लॉन्चिंग के इस खास मौके पर दोनों ने पंजाब केसरी के साथ खास बातचीत में अपनी लव स्टोरी के खुलासे किए। साथ ही उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया। इन्होंने इस सॉन्ग की स्टोरी के साथ-साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बातचीत की।

muskan Rohan

स्टोरी के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा, ‘बेसिकली यह एक रोमांटिक गाना है और यह मेरी एंप्लॉई है और मैं इनका बॉस हूं, लेकिन इनको यह मालूम नहीं होता था कि मैं इनका बॉस हूं। हम पहले भी मिल चुके होते हैं। इसके बारे में इन्हें बाद में रिलाइज होता है। इसके लिए वो सॉरी भी बोली और वहां से एक मोमेंट की शुरुआत होती है। मैं इन्हें रोज चुपके-चुपके देखता हूं और मुझे इनसे प्यार हो जाता है फिर धीरे-धीरे इनको मुझसे प्यार होता है। यह एक जर्नी है कि कैसे ये शुरू होता है और क्या हम मिलते हैं कि नहीं।’

कैसा रहा एक्सपीरियंस?

एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। इसमें मुझे बहुत मजा आया। यह पूरा सूट हमने एक दिन में किया। थोड़ा टेंशन था मगर हमने इसे हंसी-खुशी कंप्लीट किया। आज यह गाना लॉन्च भी हो गया है।

बिग बॉस के रिलेटेड क्या कहेंगे?

रोहन ने बिग बॉस के बारे में बात करते हुए बताया कि हम दोनों का कनेक्शन उसकी वजह से ही हुआ था, क्योंकि जब हम सूट के लिए इगतपुरी जा रहे थे तो हमने इसके बारे में काफी बातें की। मैं बिग बॉस बहुत फॉलो करता हूं। बातें करते-करते हमारी बॉन्डिंग हो गई। शायरी की वजह से हमारी केमिस्ट्री भी गाने में काफी अच्छी देखने को मिल रही है। इस बारे में बात करते हुए मुस्कान ने कहा कि हमारा बॉन्ड बिग बॉस की बातों की वजह से ही काफी अच्छा हुआ।

Capturefrfrg

अपकमिंग प्रोजेक्ट कौन से हैं?

रोहन ने बताया कि 4 से 5 दिन पहले मेरी एक वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस है। इस वेब शो के बाद मेरी एक फिल्म भी आने वाली है। इस अपकमिंग फिल्म में संजय दत्त भी साथ में हैं। मैं इसके रिलीज का भी काफी वेट कर रहा हूं। तो वहीं मुस्कान ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरा जो भी कुछ नेक्स्ट होगा मैं आपको जल्दी बताऊंगी। सलमान खान के बर्थडे के मौके पर रोहन और मुस्कान दोनों ने बताया कि उन्होंने उन्हें ऑनलाइन विश कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि पंजाब केसरी के जरिए इस वीडियो के थ्रू सलमान खान तक हमारा विश पहुंच जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।