हिना खान संग आग की तरह फैल रही ब्रेकअप की खबर पर रॉकी ने फेका पानी, खुलेआम दिखा इनका रोमांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिना खान संग आग की तरह फैल रही ब्रेकअप की खबर पर रॉकी ने फेका पानी, खुलेआम दिखा इनका रोमांस

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रॉकी ने हिना के साथ सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की

टीवी की मशहूर डिवा हिना खान इन दिनों अपने ब्रेकअप की रूमर्स के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया। हिना को अचानक धोखे की बात करते देख सभी को ऐसा लगा कि शायद हिना का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से ब्रेकअप हो गया है। लोगों ने तो ये भी अंदाज़ा लग लिया कि रॉकी ने हिना को रिलेशनशिप में धोखा दिया है। 
1670486701 hina khan pics 1 1666600968
बस फिर इनके ब्रेकअप की रूमर्स हर गली, हर शहर में उड़ने लगी। वहीं अभी तक इन दोनों ने इस मुद्दे पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था। लेकिन अब आखिरकार रॉकी ने सच क्या है ये दुनिया को बता ही दिया। रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद उन पर उठ रही हर उंगली अब थम गई है। अब लोगों को उनके सवालों के सभी जवाब मिल गए हैं। अब किसी को कोई कन्फ्यूजन नहीं रही। 
1670486714 hina khan and rocky
दरअसल, ब्रेकअप की अफवाहों के बीच रॉकी ने हिना के साथ सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके वेकेशन की हैं, जिसमें कपल क्रूज पर रोमांस करता दिख रहा है। बैकग्राउंड में सनसेट इस तस्वीर को और भी रोमांटिक बना रहा है। वहीं इस फोटो के कैप्शन में रॉकी ने लिखा, ‘हम एक हैं। हिना खान तुम मेरा घर हो… हमेशा हम, हमेशा हीरो।’

इसके अलावा उन्होंने अपनी स्टोरी पर भी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को अपनी बाहो में थामे प्यार में डूबे नज़र आ रहे हैं। वहीं, हिना खान ने भी पोस्ट पर कमेंट कर अपने प्यार और रिश्ते पर ठप्पा लगाया है। 

1670486729 ro
ऐसे में अब हिना के फैंस राहत की सांस ले सकते हैं। वहीं, अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें, हिना खान और रॉकी की लव स्टोरी 13 साल पुराना हैं। इन दोनों ने साल 2009 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।