मुंह में चम्मच दबाएं पति रणबीर कपूर के गाने पर डांस करती दिखी आलिया भट्ट, जानें क्या है पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंह में चम्मच दबाएं पति रणबीर कपूर के गाने पर डांस करती दिखी आलिया भट्ट, जानें क्या है पूरा माजरा

अब आलिया की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो आलिया की अपकमिंग फिल्म

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी
को लेकर चर्चे में है। आलिया प्रेग्नेंट होते हुए भी अपनी वर्क कमिटमेंट को पूरा
करने में लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस विदेश से अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी
करके भारत लौटी है। मुंबई वापस आने के बाद से एक्ट्रेस बैक-टू-बैक अपनी बॉलीवुड फिल्मों
के प्रमोशन में बिजी नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अपनी ओटीटी और
प्रोड्यूसर डेब्यू फिल्म डार्लिंग्स के ट्रेलर लांच इवेंट में देखा गया। एक्ट्रेस
वहां येलो कलर की लूज ड्रेस में अपना बेबी बंप छिपाते नजर आई। अब आलिया की एक
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो आलिया की अपकमिंग फिल्म रॉकी
औऱ रानी की प्रेम कहानी के सेट से है। वीडियो में आलिया रणबीर कपूर के गाने पर डांस
करती दिखाई दे रही हैं। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा..।

Makers of Ranveer Singh-Alia Bhatt's Gully Boy launch the film's official  app

वीडियो को डायरेक्टर करण
जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। वीडियो में आलिया पति रणबीर के
गाने चन्ना मेरेया पर डांस करती नजर आ रही है।
वीडियो में करण कह रहे हैं, “तुम्हारे लिए यह शूटिंग का रैप हो चुका है और गुडबाय कहने
के लिए इससे बेहतर सॉन्ग क्या हो सकता है।” वीडियो में आलिया मुंह में चम्मच
दबाए हुए डांस कर रही हैं। वहीं, रणवीर सिंह
, आलिया के लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं। आलिया ने व्हाइट
कुर्ता-पायजामा पहना है
, वहीं रणवीर
फ्लोरल रेड शर्ट के साथ डेनिम्स में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि वीडियो रॉकी
रानी की प्रेम कहानी के रैपअप की है। फिल्म से आलिया का शूट पूरा हो चुका है।
जिसके लिए सेट पर एक छोटी सी रैपअप पार्टी की जा रही है।


आपको बता दें कि करण
जौहर इस फिल्म को डायरेक्ट के साथ-साथ प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। वहीं फिल्म  में आलिया-रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र
और जया बच्चन भी अहम रोल में दिखाई देंगी। यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज
होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।