Raveena Tandon की लाडली ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, आवाज सुन दीवाने हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Raveena Tandon की लाडली ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, आवाज सुन दीवाने हुए लोग

रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस

अब स्टारकिड के बॉलीवुड में डेब्यू की खबर जोरों पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो 18 साल की राशा जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं। अब इसी बीच उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवीना टंडन की बेटी अपनी आवाज के जादू से फैंस के होश उड़ा रही हैं। राशा के टैलेंट को देख फैंस भी हैरत में हैं और लोग उनके इस टैलेंट की खूब सराहना कर रहे हैं।
1687435380 354040483 601404788644677 7465994785924217614 n
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए आज भी मशहूर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। इन दिनों रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी स्टारकिड्स की चर्चा में नंबर बन पर हैं। राशा की तस्वीरें और वीडियो आए दिन इंटरनेट वायरल होते रहते हैं जिन्हें फैंस को खूब पसंद भी करते हैं। इसी बीत अब राशा का नया वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।
1687435388 349483783 1072524623707369 5604551413380600993 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ग्रेजुएट हो चुकी हैं और अब वो 18 साल की उम्र में हीफिल्मों में कदम रखने वाली हैं। राशा के एक्टिंग का हुनर तो उनकी फिल्म आने के बाद ही देखने को मिलेगा। मगर राशा की एक्टिंग से पहल लोग उनकी सिगिंग के दीवाने हो गए हैं। वायरल वीडियो में रवीना की लाडली अपनी आवाज से लोगों को अपना फैन बना दिया है।

इस वीडियो में राशा की सुरीली आवाज को सुनकर फैंस भी हैरत में हैं और लोग उनके इस टैलेंट की खूब सराहना कर रहे हैं। वीडियो में राशा ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है और लोग इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और इस पर दिल खोलकर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं।
1687435398 screenshot 1
1687435402 screenshot 2
वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आप बहुत ही टैलेंटिड हो।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपकी आवाज मेरे लिए थेरेपी का काम कर रही है।” तो वहीं एक और यूजर ने राशा की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, “आपकी आवाज बेहद ही खूबसूरत है, आप बहुत टैलेंटिड हो।” राशा ने अपनी आवाज से तो लोगों को अपना दीवाना बना दिया है अब जल्द ही लोग उनकी एक्टिंग का भी जादू देखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।