रॉकिंग स्टार यश ने फैन्स को दी खुशखबरी, 'KGF 2' की रिलीज डेट का धांसू अंदाज में किया एलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रॉकिंग स्टार यश ने फैन्स को दी खुशखबरी, ‘KGF 2’ की रिलीज डेट का धांसू अंदाज में किया एलान

साउथ सुपरस्टार यश की मचअवेटेड फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यश की

लंबे वक्त से जिस बात का इंतजार था आखिरकार वो पल आ ही गया। कन्नड़ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। फिल्म निर्माताओं ने बताया है कि ये फिल्म 16 जुलाई 2021 के दिन रिलीज होने वाली है। यश स्टारर इस मचअवेटेड पैन इंडिया फिल्म पर हर किसी की नजर बनी हुई थी।
1611985495 screenshot 3
रॉकिंग स्टार यश ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें लिखा है ‘केजीएफ चैप्टर 2’ आगामी 16 जुलाई को थियेटर में रिलीज होगी। यश ने इस तरह फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का इंतजार कर रहे फैन्स की बेसब्री खत्म कर दी है। इस पोस्टर में यश दमदार लुक में गन पकड़े नजर आ रहे हैं। 
 


उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: “अपनी सीट बेल्ट बांध लो क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है।” केजीएफ स्टार के इस पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ ही मिनटों में उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अभी तक पोस्ट को डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और से सिलसिला निरंतर जारी है। 

1611985417 freepressjournal 2021 01 d613d768 62cf 4213 b92c 2852a1d03019 116678774 288662895756980 4981855543544438800 n
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 में यश यश ने ‘रॉकी’ का किरदार निभाया है, जो कोलार गोल्ड फील्ड्स के गोल्ड माफिया की भूमिका में नजर आए थे। जिसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से बेहद पसंद किया गया है और अब अगले सीक्वल में भी, यश अपनी पॉवर और जोश के साथ अपने दुश्मनों का सामना करता हुआ दिखाई देंगे। यह एक बहुभाषी वेंचर है जिसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।