रोडीज फेम विशाल करवाल बनने वाले है पापा, इस महीने में आ जायेगा बेबी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोडीज फेम विशाल करवाल बनने वाले है पापा, इस महीने में आ जायेगा बेबी

एमटीवी रोडीज 4, एमटीवी स्प्लिट्सविला और बिग बॉस 6 जैसे रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके विशाल करवाल

एमटीवी रोडीज 4, एमटीवी स्प्लिट्सविला और बिग बॉस 6 जैसे रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके विशाल करवाल पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी हीना सूरी प्रेग्नेंट हैं। ये उनका पहला बच्चा होगा, जिसकी डिलीवर होने की उम्मीद अगले साल जनवरी में है। विशाल करवाल और हीना सूरी इन दिनों अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के अपने होमटाउन पालमपुर में है। 

उन्होंने पिता बनने की एक्साइटमेंट फैंस के साथ शेयर की है और उन्होंने यह भी बताया कि वह ‘बच्चों के साथ अच्छे’ हैं, हालांकि उनका कहना है कि सिर्फ वक्त ही बताएगा कि वह बच्चे के लिए ‘कितना तैयार’ हैं। एक इंटरव्यू में विशाल करवाल ने कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड हूं और फादरहुड को अपनाने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे नहीं पता कि मैं नई जिम्मेदारी के लिए कितना तैयार हूं। मुझे पता चल जाएगा कि ऐसा कब होगा। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं बच्चों के साथ अच्छा हूं। मेरी दो भतीजी हैं और मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं।”

1628939641 jpg (5)
विशाल करवाल ने आगे कहा,”मुझे बच्चों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और इसलिए मैं खुद पिता बनने को लेकर एक्साइटेड हूं। मुझे यकीन है कि यह आगे की जर्नी काफी महत्वपूर्ण होगी।” उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार बच्चे की देखभाल में मदद के लिए वहां मौजूद रहेगा। विशाल और हिना लगभग दो दशक से भी ज्यादा वक्त से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों ने पिछले साल नवंबर में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की थी । ये शादी उनके होमटाउन पालमपुर में हुई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।