बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है और आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज़ बता रहे है जो बहुत कम लोग ही जानते है। आर. माधवन को निजी जिंदगी में बेहद सादगी भरा शख्स माना जाता है तो आईये जानते है रियल लाइफ में कैसे है माधवन।
माधवन तमिल परिवार से है और इनका जन्म बिहार के जमशेदपुर में हुआ था था जो अब झारखंड में है। इनके पिता टाटा स्टील कंपनी में बतौर मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव कार्यरत थे और इनकी माँ बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर थी।
साल 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले माधवन की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ास नहीं चली पर इस फिल्म से माधवन को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली और माधवन ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बनाई।
लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते की माधवन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर चुके थे और और उनकी पत्नी का नाम है सरिता बिरजे। सरिता माधवन की स्टूडेंट थी, धीरे धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा और करीब 8 साल तक डेट करने के बाद साल 1999 में तमिल रीति- रिवाज से शादी कर ली।
एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया , ” मैं आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता था पर पेरेंट्स चाहते थे की मैं मैनेजमेंट की पढ़ाई करूँ। इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने कॉम्यूनिकेशन एंड पब्लिक स्पीकिंग क्लासेस शुरू की। यहाँ मेरी मुलाकात सरिता से हुई जो एयरहॉस्टेस बनना चाहती थीं और महारराष्ट्र में उन्होंने मेरी क्लासेज ज्वाइन की।
माधवन ने आगे बताया की , ” क्लासेस लेने के बाद सरिता ने इंटरव्यू क्लीयर कर लिया और मुझे शुक्रिया कहने के लिए वो मुझे डिनर पर लेकर गईं।यही से हम दोनों के प्यार की कहानी शुरू हुई। मुझे उस दिन ये महसूस हुआ था की मैं इस मौके को हाथ से जाने नहीं दूंगा और इनसे ही शादी करूँगा।
आज माधवन और उनकी पत्नी एक बच्चे के पेरेंट्स है और उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है की स्टारडम उनकी निजी जिंदगी की दूसरी चीजों के बीच में ना आये और असल जिंदगी में माधवन बेहद शांत और सिंपल रहना पसंद करते है।