बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही अपनी स्टूडेंट से शादी कर चुके थे आर. माधवन, ऐसे हुआ था प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही अपनी स्टूडेंट से शादी कर चुके थे आर. माधवन, ऐसे हुआ था प्यार

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है और आज हम आपको उनकी जिंदगी

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन आज अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे है और आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे राज़ बता रहे है जो बहुत कम लोग ही जानते है। आर. माधवन को निजी जिंदगी में बेहद सादगी भरा शख्स माना जाता है तो आईये जानते है रियल लाइफ में कैसे है माधवन। 
1559372270 60334768 1284305245071703 4231719610842109702 n
माधवन तमिल परिवार से है और इनका जन्म बिहार के जमशेदपुर में हुआ था था जो अब झारखंड में है। इनके पिता टाटा स्टील कंपनी में बतौर मैनेजमेंट एक्जिक्यूटिव कार्यरत थे और इनकी माँ  बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर थी।
1559372293 6
साल 2001 में  फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले माधवन की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ख़ास नहीं चली पर इस फिल्म से माधवन को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली और  माधवन ने अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बनाई। 
1559372305 13531935 1210510918982655 1154669899 n
लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते की माधवन बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शादी कर चुके थे और और उनकी पत्नी का नाम है सरिता बिरजे। सरिता माधवन की स्टूडेंट थी, धीरे धीरे उनका प्यार परवान चढ़ा और करीब 8 साल तक डेट करने के बाद साल 1999 में तमिल रीति- रिवाज से शादी कर ली।
1559372317 13108570 126597724420126 231999934 n
एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया , ” मैं आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता था पर पेरेंट्स चाहते थे की मैं मैनेजमेंट की पढ़ाई करूँ। इलेक्ट्रॉनिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने कॉम्यूनिकेशन एंड पब्लिक स्पीकिंग क्लासेस शुरू की। यहाँ मेरी मुलाकात सरिता से हुई जो एयरहॉस्टेस बनना चाहती थीं और महारराष्ट्र में उन्होंने मेरी क्लासेज ज्वाइन की। 
1559372325 27891286 2023110897944618 129671943203848192 n
माधवन ने आगे बताया की , ” क्लासेस लेने के बाद सरिता ने इंटरव्यू क्लीयर कर लिया और मुझे शुक्रिया कहने के लिए वो मुझे डिनर पर लेकर गईं।यही से हम दोनों के प्यार की कहानी शुरू हुई। मुझे उस दिन ये महसूस हुआ था की मैं इस मौके को हाथ से जाने नहीं दूंगा और इनसे ही शादी करूँगा।  
1559372333 13129531 1041095142649954 1422729544 n
आज माधवन और उनकी पत्नी एक बच्चे के पेरेंट्स है और उनकी हमेशा यही कोशिश रहती है की स्टारडम उनकी निजी जिंदगी की दूसरी चीजों के बीच में ना आये और असल जिंदगी में माधवन बेहद शांत और सिंपल रहना पसंद करते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।