Yuzvendra Chahal संग डेटिंग रुमर्स के बीच RJ Mahvash ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Yuzvendra Chahal संग डेटिंग रुमर्स के बीच RJ Mahvash ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

युजवेंद्र चहल और RJ Mahvash के डेटिंग रुमर्स पर नया पोस्ट

इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले काफी वक्त से लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक तरफ पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनके तलाक की खबरें फैंस का ध्यान खींच रही हैं। दूसरी तरफ आरजे महवश के साथ उनके डेटिंग की अफवाह जोर पकड़ रही हैं। इस बीच आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल होते ही चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि अपना काम करते जाओ, न गलत करो न गलत सुनो..!

महवश ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

महवश को हाल ही में बेस्ट मेगा इंफ्लूएंसर का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने इसका पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-छोटी महवश को आज इस महवश पर गर्व है और बस यही मायने रखता है! अपना काम करते जाओ ना गलत करो ना गलत सुनो.

ecd902083df201e218850c8d8d90777a1741832813691355original

बढ़ गए हैं फॉलोअर्स

बता दें पहले महवश के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स थे. युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की खबरें आने पर अचानक से फॉलोअर्स में खूब इजाफा हुआ है. अब महवश के 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. इसका मतलब ये है कि बीत कुछ समय में महवश को 6 लाख लोगों ने फॉलो करना शुरू कर दिया है.

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग रूमर्स सबसे पहले दिसंबर 2024 में आए थे. जब महवश ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज डाली थीं जिसमें युजवेंद्र भी नजर आए थे. इस तस्वीर ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या महवश वही मिस्ट्री गर्ल है जिसके साथ धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को डेट पर देखा गया था. उसके बाद महवश ने पोस्ट शेयर करके डेटिंग की खबरों पर विराम लगा दिया था. मगर इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।