RJ Mahavsh ने Yuzvendra Chahal से जुड़ी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेंटल हेल्थ पर पड़ा गहरा असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RJ Mahavsh ने Yuzvendra Chahal से जुड़ी अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेंटल हेल्थ पर पड़ा गहरा असर

चहल से जुड़ी अफवाहों पर RJ Mahavsh ने तोड़ी चुप्पी

आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल से जुड़ी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि इन झूठी खबरों ने उनकी मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत खबरें उन्हें परेशान करती हैं और कई बार सब कुछ छोड़ने का मन करता है।

आरजे महवश ( Rj.Mahvash) और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बीच रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी समय से अफवाहें उड़ती रही हैं। अब महवश ( Mahvash) ने पहली बार इन चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इन झूठी खबरों ने उनकी मेंटल हेल्थ ( Mental Health ) पर बुरा असर डाला है। उन्होंने बताया कि वो एक सिंपल और शांत जिंदगी जीना चाहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया ( Social Media ) पर फैली गलत खबरें उन्हें मानसिक रूप से परेशान करती हैं। महवश ( Mahvash) ने ये भी कहा कि कई बार मन करता है कि वो सब कुछ छोड़ दें, लेकिन हर किसी को जवाब देना संभव नहीं होता। उन्होंने साफ किया कि अफवाहें फैलाना आसान है, लेकिन उसका असर उस व्यक्ति पर पड़ता है जो उससे गुजर रहा होता है। उनका ये बयान सोशल मीडिया ( Social Media ) की नकारात्मकता पर एक अहम संदेश देता है।

RJ. Mahvash-Yuzvendra Chahal

सोशल मीडिया अफवाहों ने बढ़ाई परेशानी

आरजे महवश ( Rj. Mahvash)और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal) को लेकर सोशल मीडिया पर लंबे समय से अफवाहें उड़ती रही हैं। खासकर चहल ( Chahal ) के तलाक के बाद दोनों के नाम को एक साथ जोड़ा जाने लगा, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई। अब आरजे महवश ( Rj. Mahvash) ने इन चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार खुलकर अपनी बात कही है।

RJ. Mahvash

अफवाहों पर जताया दुख

हाल ही में एक इंटरव्यू में महवश ( Mahvash) ने बिना किसी का नाम लिए बताया कि सोशल मीडिया ( Social Media ) पर उनके बारे में फैली अफवाहों का उनकी मानसिक स्थिति पर बहुत बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि वो एक साधारण जिंदगी जीना चाहती हैं लेकिन कुछ लोग बिना सच्चाई जाने उनके बारे में गलत बातें फैलाते रहते हैं।

RJ. Mahvash

शांत और सिंपल लाइफ की चाहत

महवश ( Mahvash ) ने कहा, “कई बार मन करता है कि सब कुछ छोड़कर एक शांत और सिंपल लाइफ जी लूं। मैं एक सिंपल लड़की हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हूं।”

Chandu Champion से लेकर Bhool Bhulaiyaa 3 तक, दो Awards के साथ चमके Kartik Aaryan

RJ. Mahvash

हर किसी को जवाब देना मुमकिन नहीं

उन्होंने बताया कि कई बार अफवाहों पर सफाई देने का मन होता है, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media ) पर हर किसी को जवाब देना मुमकिन नहीं होता। साथ ही, उनके करीबी और प्रोफेशनल सर्कल में भी लोग उन्हें चुप रहने की सलाह देते हैं, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।