बॉलीवुड एक्ट्रेस
रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया । जितनी फिल्में की
भी उनमें से भी उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई । फिल्मों की वजह से तो
रिया को लोगों के बीच कोई खास पहचान नहीं मिल पाई , लेकिन साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत
सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया का नाम हर किसी की जुबान पर आ गाया ।
14 जून 2020 को मुंबई में रिया के बॉयफ्रेंड सुशांत की बॉडी
फांसी के फंदे से लटकते हुए मिली । सबसे पहले तो सुशांत ने आत्महत्या की है , या
फिर उनकी हत्या की गई है, इस एंगल की जांच हुई । जैसे जैसे इस केस की जांच आगे बढ़ी
, वैसे वैसे ये केस और भी पेंचीदा होता चला गया । इसके बाद इस केस में NCB ने ड्रग्स एंगल से जांच करनी शुरू कर दी । इसी
सिलसिले में रिया को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया
गया । उन पर आरोप लगा कि वो और उनका भाई मिलकर सुशांत के लिए ड्रग्स का इंतजाम
करते थे । रिया को करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा, जिसके बाद उन्हें बॉम्बे
हाई कोर्ट से जमानत मिली।
गई हो , लेकिन रिया का नाम इस केस में आने के बाद उनके फिल्मी करियर को बहुत
नुकसान हो रहा है । माना जा रहा है कि जबसे रिया ड्रग्स मामले में जमानत पर जेल से
बाहर आई है , तबसे उन्हें काम ही नहीं मिल रहा है । सुशांत के केस की सीबीआई जांच
चल रही है । अब तक इस केस में कोई नतीजा सामने निकल कर नहीं आ पाया है । सुशांत केस की जांच तो जारी है , लेकिन इस बीच रिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले
रही है । लंबे समय से रिया को काम की तलाश है ।
कई सालों से इस
इंडस्ट्री में काम ढूंढ़ने के बाद अब जाकर रिया को कुछ काम मिलता दिखाई दे रहा है
। माना जा रहा है कि रिया जल्द ही बंगाली फिल्म प्रोड्यूसर राणा सरकार के साथ काम
कर सकती है । राणा सरकार का कहना है कि रिया उनकी फिल्म के लिए एकदम फिट बैठती
हैं। राणा अपनी फिल्म के लिए रिया के मैनेजर से संपर्क में है । लेकिन रिया यह
फिल्म करेंगी या नहीं इसे लेकर उनका कोई फैसला सामने नहीं आया है । राणा
सरकार का यह भी कहना है कि रिया की कोई गलती नहीं थी , इसके बावजूद भी उनका करियर बर्बाद
हो गया है । राणा ने रिया के बारे में यह जानकारी भी दी कि रिया पिछले कुछ साल से बहुत
परेशानी में है । रिया को मुंबई में भी कोई रोल नहीं मिल रहा हैं।
बॉलीवुड में
डेब्यू करने से पहले रिया चक्रवर्ती ने वीडियो जॉकी के तौर पर काम किया और एमटीवी के कई शोज भी होस्ट किए । रिया चक्रवर्ती ने अपना
बॉलीवुड डेब्यू 2013 में आई फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति‘ से किया था। इसके बाद वह फिल्म ‘जलेबी‘ में भी नजर आई थी ।