बॉलीवुड में दाल ना गलने पर रिया चक्रवर्ती की हॉलीवुड पर नजर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में दाल ना गलने पर रिया चक्रवर्ती की हॉलीवुड पर नजर !

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि तीन इंटरनेशनल कास्टिंग कंपनियां इन दिनों रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपने बॉयफ्रेंड दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुशांत की मौत को पूरा 1 साल हो गया है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती की जिंदगी भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है और रिया अपने करियर को फिर से शुरू करने की कोशिश में लगी हुई हैं। हाल ही में उनका नाम बिग बॉस 15 के लिए खूब सुर्खियों में था। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रिया इस शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं। 
1627112976 9825864d704984645f3d0f1e4da449bc
 रही फिल्मों की बात तो फिलहाल बॉलीवुड से उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट के लिए साइन नहीं किया गया है। लेकिन इसी बीच रिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 
1627112987 101028641 133733508293475 546174979609470548 n
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि तीन इंटरनेशनल कास्टिंग कंपनियां इन दिनों रिया चक्रवर्ती संग नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत कर रही है। अभी तक एक्ट्रेस ने किसी भी प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है, लेकिन रिया के सामने कई ऑप्शन खुले हुए हैं। अब मायने ये रखता है कि रिया को पहले काम कहां से मिलता है। उसे ही वह प्राथमिकता देंगी। 
1627112999 rhea 1
जानकारी के मुताबिक रिया की तरफ से किसी भी कंपनी के लिए हामी नहीं भरी गई है। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के केस को सिर्फ इंडिया की मीडिया ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मीडिया ने भी बेहद करीब से कवरेज किया था और सोशल मीडिया पर रिया बेहद सुर्खियां में रही थी। शायद ये ही वजह है की एक्ट्रेस को इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के ऑफर आ रहे हैं। बहरहाल देखने वाली बात तो ये होगी की रिया इस तमाम कंट्रोवर्सी के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म से कमबैक करेंगी या हॉलीवुड फिल्म से के जरिए वापसी करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।