रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। इन दोनों को बी-टाउन का क्यूट कपल माना जाता है। दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन लोगों को बहुत पसंद आती है और दोनों ही एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। जेनेलिया ने रितेश से शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। 10 सालों तक एक्टिंग से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने अब इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
लंबे अरसे के बाद बीते दिनों रितेश और जेनेलिया को साथ में मराठी फिल्म वेड में देखा गया। फिल्म में दोनों की जोड़ी एक बार फिर साथ में बिग स्क्रीन पर दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि वेड से पहले जेनेलिया ने जब एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था तो उस दौरान उनके काम छोड़ने को लेकर कई सवाल उठे थे। इतना ही नहीं लोगों का कहना था कि रितेश और उनके परिवार ने जेनेलिया को फिल्मों में काम करने से मना किया होगा। ऐसे में अब खुद जेनेलिया ने अपने एक्टिंग ब्रेक को लेकर खुलकर बात की।
दरअसल, हाल ही में रितेश और जेनेलिया देशमुख दोनों एक्ट्रेस करीना कपूर खान के चैट शो में ‘व्हाट वीमेन वांट’ में शामिल हुए थे। इस दौरान करीना ने जेनेलिया से शादी के बाद एक्टिंग से अचानक ब्रेक लेने के उनके फैसले के बारे में सवाल पूछा। करीना के सवाल पर जेनेलिया ने भी खुलकर अपनी बात रखी।
फिल्मों से दूर जाने के अपने फैसले पर जेनेलिया ने कहा कि मैं शादी से पहले लंबे समय तक हिंदी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम कर रही थीं, लेकिन शादी के बाद मैंने अपनी फैमली को प्रायोरिटी देना चाहती थीं। ये मेरा अपना डिसीजन था। हालांकि इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया, तब उन्हें लोगों के कई सवालों का सामना करना पड़ा था।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लोगों ने मान लिया था कि देशमुख परिवार चाहता था कि वो अपना फिल्मी करियर खत्म कर दें, क्योंकि रितेश के पिता राजनीति में थे, मगर जेनेलिया ने साफ कर दिया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस पर उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि क्या रितेश ने उन्हें फिल्मों में काम जारी रखने के लिए न कहा था, तब उन्होंने सच्चाई बताते हुए कहा था कि काफी लंबे समय तक काम करने के बाद वो खुद ही इंडस्ट्री से ब्रेक लेना चाहती थीं।
अपनी वाइफ के एक्टिंग छोड़ने के फैसले पर रितेशन ने कहा कि फिल्मों से दूर रहना और कब लौटना है, ये जेनेलिया की अपनी पसंद थी। जेनेलिया का फैसला था कि वो फिल्मों में जल्द वापसी करेंगी, लेकिन महामारी के कारण उनकी वापसी में देरी हुई। हालांकि कोविड के बाद उन्होंने फिर एक्ट्रेस से कहा कि आपको फिल्मों में काम करना चाहिए। इसके बाद ही रितेश ने मराठी फिल्म वेड बनाने का फैसला किया था और उससे जेनेलिया की एक्टिंग वर्ल्ड में वापसी कराई।
गौरतलब है कि वेड एक्टर रितेश देशमुख की डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म है जिसमें उन्होंने लीड रोल भी प्ले किया है और उनकी वाइफ जेनेलिया देशमुख भी फिल्म में अहम रोल में नजर आई हैं। जेनेलिया की कमबैक फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना होगा कि जेनेलिया बॉलीवुड फिल्म में कब वापसी करती हैं।