नए शो के साथ तैयार है रितेश देशमुख, इन सेलिब्रिटीज को खड़ा करेंगे कटघरे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए शो के साथ तैयार है रितेश देशमुख, इन सेलिब्रिटीज को खड़ा करेंगे कटघरे में

रितेश देशमुख दर्शकों के बीच एक नए कॉमेडी शो के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार

रितेश देशमुख दर्शकों के
बीच एक नए कॉमेडी शो के साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रितेश के कॉमेडी शो का
नाम ‘केस तो बनता है’ है। इस शो के जरिए रितेश बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को कटघरे में खड़ा
कर सवाल-जवाब करते नजर आएंगे। अब आप सब जो सोच रहे उस कंफ्यूजन को भी दूर कर देते
है। शो का कांशेप्ट सुनकर आपको रजत शर्मा के मशहूर शो ‘आप की अदालत’ की याद आ गई
होगी। लेकिन हम आपको बता दें कि ये शो उससे बिल्कुल अलग है। कैसे अलग है चलिए ये
भी बता देते है।

pbs.twimg.com/ext_tw_video_thumb/15478986796083445...

‘केस तो बनता है’ पूरी तरह से
कॉमेडी शो है। वहीं रजत शर्मा के शो की बात करें तो उसमें बड़े हस्तियों पर लगे
गंभीरों आरोपों या अफवाहों पर सवाल किया जाता है। रजत के शो में एक जज भी होता है
फैसला सुनाने के लिए। दोनों शो का तर्ज एक जैसे ही है लेकिन बात अगर रितेश के शो
की करें तो ये पूरी तरह से हंसी-मजाक वाला शो होगा। जिसमें किसी सेलिब्रिटी से
गंभीर सवाल नहीं बल्कि आप सबको जबरदस्त कॉमेडी दिखाई जाएगी। शो में सोशल मीडिया
इंफ्लूएंशर कुशा कपिला जज की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, शो में एक्टर वरुण शर्मा
भी नजर आएंगे।

Case Toh Banta Hai | Official Trailer | Amazon miniTV | 29 July - YouTube

रितेश के इस शो का आज
ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रहा है। शो के
ट्रेलर में अनिल कपूर, वरुण धवन, सारा अली खान, करीना कपूर खान, रोहित शेठ्ठी और
करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में ये सभी सितारे कठघरे में खड़े दिख रहे हैं
और रितेश वकील की भूमिका में इनसे सवाल करते नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्टर वरुण
शर्मा और रितेश आमने-सामने दिख रहे हैं।

Case Toh Banta Hai trailer: Kareena Kapoor has a confession to make. Watch  | Web Series - Hindustan Times

ट्रेलर देख कर फैंस में
एकसाइटमेंट बढ़ गया है।
अमेजन मिनी टीवी पर अपनी तरह का ये पहला और नया कॉमेडी रिएलिटी वेब शो है। ‘केस तो बनता है’ साप्ताहिक शो है। अगर आपके पास अमेजन का प्राइम सब्सक्रिप्शन
है तो ये शो आप अमेजन मिनी टीवी पर घर बैठे देख सकते है। 29 जुलाई को ये शो
स्ट्रीम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।