रितेश देशमुख अपने ओटीटी डेब्यू को तैयार, तमन्ना भाटिया के साथ Plan A Plan B में करेंगे धमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रितेश देशमुख अपने ओटीटी डेब्यू को तैयार, तमन्ना भाटिया के साथ Plan A Plan B में करेंगे धमाल

इस फिल्म में रितेश के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। रितेश नेे फ़िल्म की कुछ तस्वीरें

कोविड महामारी की वजह से जहां एक तरफ थिएटर्स बंद हुए वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इस दौरान काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कई स्टार्स ने ओटीटी की तरफ अपना रुख लिया है। अब रितेश देशमुख भी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रितेश जल्द ही फिल्म प्लान ए प्लान बी में नजर आने वाले हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 
1629111271 riteish deshmukh tamannaah bhatia
 इस फिल्म में रितेश के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। रितेश नेे फ़िल्म की कुछ तस्वीरें शेयर करके अनाउंसमेंट की कि नेटफ्लिक्स के साथ वो अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर एक्ससिटेड हैं। हमारी नई फ़िल्म प्लान ए प्लान बी जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस फ़िल्म में पूनम ढिल्लों भी एक अहम किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है, जो सोनम कपूर के साथ ख़ूबसूरत और वीरे दी वेडिंग जैसी सफल फ़िल्म बना चुके हैं।
 प्लान ए और प्लान बी की कहानी को रजत अरोड़ा ने लिखा है जिन्होंने इससे पहले वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई, डर्टी पिक्चर, किक और गब्बर इज बैक जैसी फिल्मों की कहानी लिखी हैं. इस फिल्म के जरिए रजत राइटर के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी काम करने वाले हैं। 
1629111239 riteish deshmukh wiki
फिल्म नेटफ्लिक्स में 190 देशों में रिलीज होगी। प्लान ए और प्लान बी के बारे में बात करते हुए शशांक ने कहा, मैं नेटफ्लिक्स के साथ प्लान ए और प्लान बी को अनाउंस करते हुए काफी एक्साइटेड हूं। ये एक अलग कहानी होगी जिसमें असामान्य किरदार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं और साथ ही इसमें प्यार को भी अलग ढंग से दिखाया गया है। मैं इस फिल्म को दर्शकों को दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और आशा है कि ये सबको पसंद आए। 
1629111255 riteish deshmukh (1)
वहीं रितेश ने इस फिल्म को लेकर कहा, मैं प्लान ए और प्लान बी का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और साथ ही एक्साइटेड हूं अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर। शशांक सर के साथ काम करना काफी मजेदार रहा। सबसे ज्यादा जो मुझे एक्साइटिंग लगा है वो है फिल्म की स्टोरी लाइन और इस अनएक्सपेक्टेड लव स्टोरी की जर्नी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।