'Super Dancer 4' के अगले एपिसोड में भी नहीं दिखेंगी शिल्पा शेट्टी? अब इस स्टार कपल की शो में होगी एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Super Dancer 4’ के अगले एपिसोड में भी नहीं दिखेंगी शिल्पा शेट्टी? अब इस स्टार कपल की शो में होगी एंट्री

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपने पति राज कुंद्रा की वजह से इन दिनों काफी शर्मिंदगी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपने पति राज कुंद्रा की वजह से इन दिनों काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के धंधे और एप पर इस प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया हुआ है। पति के हिरासत में होने के बाद से शिल्पा शेट्टी के काम पर भी काफी गहरा असर पड़ा है।  जी हां पुलिस के राज कुंद्रा को अरेस्ट कर लेने के बाद से शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांस 4’ के सेट पर नजर नहीं आई हैं। 
1627376397 9
वैसे यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि राज की गिरफ्तारी का काफी ज्यादा असर सुपर डांसर 4 पर हुआ है। यही नहीं अब इस सीजन में शिल्पा की टीवी पर वापसी होना थोड़ी मुश्किल भी लग रही है। ऐसे में पिछले सप्ताह ‘सुपर डांस 4’ में करिश्मा कपूर तीसरे जज के तौर पर नजर आई थी ।वहीं खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते भी शिल्पा शेट्टी शो पर नहीं नजर आएंगी, लेकिन इस बार शो में चार जज रहेंगे।
1627376488 10
शिल्पा शेट्टी की गैरमौजूदगी में इस बार के एपिसोड में बॉलीवुड का स्टार कपल अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी एक्ट्रेस पत्नी जेनेलिया डिसूजा जज पेनल में शामिल होगा। जी हां इस वीकेंड शो पर गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ जज की कुर्सी पर जेनेलिया और रितेश बैठे नजर आएंगे। 
1627376611 11
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रितेश और जेनेलिया को मेकर्स की तरफ से सुपर डांसर के लिए ऑफर गया तब इस कपल ने शो पर जाने के लिए तुरंत हामी भर दी। दरअसल, ये स्टार कपल  ‘सुपर डांस 4’ का दीवाना है, इसलिए जब उनके पास यह ऑफर आया तो वे तुरंत तैयार हो गए।
1627376741 12
मिली जानकारी के अनुसार इस हफ्ते भी शिल्पा सेट पर नजर नहीं आएंगी। दरअसल पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने अपने घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर रखा है। इसके अलावा शिल्पा ने पिछले कुछ दिनों में चैनल के साथ भी कोई बात नहीं की है और चैनल उनके शो में न होने पर स्पेशल जजों के साथ आगे बढ़ रहा है।
1627376771 13
मालूम हो रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हमेशा साथ में ही रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से दोनों की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। वैसे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि रितेश और जेनेलिया के साथ शो के कंटेस्टेंट कैसे धमाल मचाने वाले हैं।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।