बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अपने पति राज कुंद्रा की वजह से इन दिनों काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्मों के धंधे और एप पर इस प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया हुआ है। पति के हिरासत में होने के बाद से शिल्पा शेट्टी के काम पर भी काफी गहरा असर पड़ा है। जी हां पुलिस के राज कुंद्रा को अरेस्ट कर लेने के बाद से शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांस 4’ के सेट पर नजर नहीं आई हैं।
वैसे यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि राज की गिरफ्तारी का काफी ज्यादा असर सुपर डांसर 4 पर हुआ है। यही नहीं अब इस सीजन में शिल्पा की टीवी पर वापसी होना थोड़ी मुश्किल भी लग रही है। ऐसे में पिछले सप्ताह ‘सुपर डांस 4’ में करिश्मा कपूर तीसरे जज के तौर पर नजर आई थी ।वहीं खबरें आ रही हैं कि इस हफ्ते भी शिल्पा शेट्टी शो पर नहीं नजर आएंगी, लेकिन इस बार शो में चार जज रहेंगे।
शिल्पा शेट्टी की गैरमौजूदगी में इस बार के एपिसोड में बॉलीवुड का स्टार कपल अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी एक्ट्रेस पत्नी जेनेलिया डिसूजा जज पेनल में शामिल होगा। जी हां इस वीकेंड शो पर गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ जज की कुर्सी पर जेनेलिया और रितेश बैठे नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रितेश और जेनेलिया को मेकर्स की तरफ से सुपर डांसर के लिए ऑफर गया तब इस कपल ने शो पर जाने के लिए तुरंत हामी भर दी। दरअसल, ये स्टार कपल ‘सुपर डांस 4’ का दीवाना है, इसलिए जब उनके पास यह ऑफर आया तो वे तुरंत तैयार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार इस हफ्ते भी शिल्पा सेट पर नजर नहीं आएंगी। दरअसल पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने अपने घर से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर रखा है। इसके अलावा शिल्पा ने पिछले कुछ दिनों में चैनल के साथ भी कोई बात नहीं की है और चैनल उनके शो में न होने पर स्पेशल जजों के साथ आगे बढ़ रहा है।
मालूम हो रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हमेशा साथ में ही रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से दोनों की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। वैसे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि रितेश और जेनेलिया के साथ शो के कंटेस्टेंट कैसे धमाल मचाने वाले हैं।