टमाटर की बढ़ती कीमतें बॉलीवुड स्टार्स की ज़िन्दगी पर भी डाल रही है असर जाने एक्टर Suniel Shetty ने क्या कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टमाटर की बढ़ती कीमतें बॉलीवुड स्टार्स की ज़िन्दगी पर भी डाल रही है असर जाने एक्टर Suniel Shetty ने क्या कहा

वही अब बढ़ती महंगाई पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात की और इस

इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है आम जनता हो या गरीब इंसान महंगाई की मार जेह्लना हर इंसान के लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। सबसे ज्यादा इन दिनों जो महंगाई लोगों को रुला रही वो है हर घर में इस्तेमाल होने वाले टमाटर को लेकर। टमाटर हर घर की हर दिन हर सब्जी और सलाद में जरुरत होती है यहीं नहीं बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स हो या ढाबा मम्मी की रसोई हो या शेफ की रसोई सभी को अपनी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर की जरुरत होती है। 
1689314010 332795376 1535506010312393 6910287859289281053 n
इन दिनों बरसात का सीजन चल रहा है इन दिनों सब्जियां आसमान छूती है ऐसी ही मार इस बार टमाटर पर भी पड़ी 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 200 रूपी किलो तक पहुँच गया है। ऐसे में हर कोई टमाटर के रेट से काफी परेशान है। घर में और जरुरत के सामान ख़रीदे या टमाटर ये किसी को समझ नहीं आ रहा।
1689314056 352603374 152665357807716 6506256023722527353 n
वही अब बढ़ती महंगाई पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात की और इस बात का खुलासा किया कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनके घर की किचन पर भी पड़ रहा है। एक्टर ने वैसे तो अपने घर में फलों और सब्जियों की खेती की हुई है ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमत ने उनके घर पर भी ख़ास असर डाला है हाल ही में एक्टर ने उसे लेकर अपनी आप बीती बताई।
1689314040 350870973 3337415306523340 4182054065495142293 n
 वही मीडिया से हुई ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पत्नी माना शेट्टी ताजा फलों और सब्जियों के लिए एक या दो दिन के ही फल या सब्जियां खरीदती हैं। ऐसे में जब टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है और इसका असर हमारी रसोई पर भी पढ़ रहा है। एक्टर ने कहा आजकल हम टमाटर कम खरीदते है।
1689314071 333725054 112541225017618 6623542869468102400 n
 ऐसे में लोग सोच सकते है कि ये चीजे मुझपर असर नहीं करेंगी क्योकि मैं सुपरस्टार हूँ लेकिन हमे ऐसे मुद्दों से भी निपटना  होता है। एक्टर ने कहा मैं एप से सब्जिया  इसीलिए नहीं क्योकि वो सस्ती देते है बल्कि इसलिए कि वो फ्रेश सब्जियां बेचते है।एक्टर ने कहा-मैं रेस्तरां का मालिक भी हूं और मैंने हमेशा अच्छी कीमतों के लिए मोलभाव किया है, लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों की तरह मुझे भी स्वाद और क्वालिटी से समझौता करना पड़ रहा है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।