इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है आम जनता हो या गरीब इंसान महंगाई की मार जेह्लना हर इंसान के लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। सबसे ज्यादा इन दिनों जो महंगाई लोगों को रुला रही वो है हर घर में इस्तेमाल होने वाले टमाटर को लेकर। टमाटर हर घर की हर दिन हर सब्जी और सलाद में जरुरत होती है यहीं नहीं बड़े-बड़े रेस्टोरेंट्स हो या ढाबा मम्मी की रसोई हो या शेफ की रसोई सभी को अपनी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर की जरुरत होती है।
इन दिनों बरसात का सीजन चल रहा है इन दिनों सब्जियां आसमान छूती है ऐसी ही मार इस बार टमाटर पर भी पड़ी 20 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 200 रूपी किलो तक पहुँच गया है। ऐसे में हर कोई टमाटर के रेट से काफी परेशान है। घर में और जरुरत के सामान ख़रीदे या टमाटर ये किसी को समझ नहीं आ रहा।
वही अब बढ़ती महंगाई पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने मीडिया से बात की और इस बात का खुलासा किया कि टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनके घर की किचन पर भी पड़ रहा है। एक्टर ने वैसे तो अपने घर में फलों और सब्जियों की खेती की हुई है ऐसे में टमाटर की बढ़ती कीमत ने उनके घर पर भी ख़ास असर डाला है हाल ही में एक्टर ने उसे लेकर अपनी आप बीती बताई।
वही मीडिया से हुई ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पत्नी माना शेट्टी ताजा फलों और सब्जियों के लिए एक या दो दिन के ही फल या सब्जियां खरीदती हैं। ऐसे में जब टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है और इसका असर हमारी रसोई पर भी पढ़ रहा है। एक्टर ने कहा आजकल हम टमाटर कम खरीदते है।
ऐसे में लोग सोच सकते है कि ये चीजे मुझपर असर नहीं करेंगी क्योकि मैं सुपरस्टार हूँ लेकिन हमे ऐसे मुद्दों से भी निपटना होता है। एक्टर ने कहा मैं एप से सब्जिया इसीलिए नहीं क्योकि वो सस्ती देते है बल्कि इसलिए कि वो फ्रेश सब्जियां बेचते है।एक्टर ने कहा-मैं रेस्तरां का मालिक भी हूं और मैंने हमेशा अच्छी कीमतों के लिए मोलभाव किया है, लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण लोगों की तरह मुझे भी स्वाद और क्वालिटी से समझौता करना पड़ रहा है’