संस्कारी टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की टॉपलेस तस्वीरें, बवाल के बाद करनी पड़ी डिलीट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संस्कारी टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की टॉपलेस तस्वीरें, बवाल के बाद करनी पड़ी डिलीट !

NULL

टीवी पर हम जिन अभिनेत्रियों को बेहद ही संस्कारी रूप में देखते है उनका एक दम से बोल्ड अवतार में आता दर्शकों के लिए झटका जैसा ही होता है पर अब ये बात आम सी हो चली है। आए दिन किसी न किसी टीवी अभिनेत्री की बोल्ड तस्वीरें या हॉट फोटोशूट की तस्वीरें सामने आती ही रहती है।

rishina kandhariलेकिन आपको बता दें की जिस तरह फैन्स के लिए ये बोल्डनेस शोकिंग होती है उसी तरह ये अभिनेत्रियाँ भी ऐसी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काफी नर्वस होती है। ऐसा ही कुछ टीवी की मशहूर अभिनेत्री रिशिना कंधारी के साथ हुआ।

rishina kandhariरिशिना देवों के देव महादेव टीवी के मशहूर सीरियल दीया और बाती हम जैसे कई टॅाप शो का हिस्सा रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट की। फिर अचानक उसे हटा दिया।

rishina kandhariइसके पीछे की वजह बताते हुए रिशिका का कहना है कि इस वक्त इस तरह की फोटो दिखाना मेरे फैंस के लिए सही नहीं होगा। दीया और बाती हम’ में आईपीएस अफसर की भूमिका में नजर आने वाली रिशिना असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं।

rishina kandhariइन्होने दीया और बाती हम के साथ साथ नागार्जुन एक योद्धा टीवी सीरियल में भी काम किया है। रिशिना ने ‘देवो के देव महादेव’ (2014), ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’ (2011), ‘उतरन’ (2015), ‘टशन-ए-इश्क’ (2016), ‘ना आना इस देश लाडो’ (2012) सहित अन्य शो में काम किया है।

rishina kandhariबोल्ड तस्वीर से चर्चा रिशिना वाकई में काफी खूबसूरत हैं।वह कई बार अपनी बोल्ड तस्वीर को लेकर चर्चा में रही हैं। रिशिना ने कई बार कहा है कि हर ऐक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग होती है।

rishina kandhariफैंस के लिए रिशिता की सीधी सादी इमेज के बाद इस तरह की तस्वीरें फैंस के लिए झटका साबित होती है। रिशिता हालांकि किसी बडे़ शो में लीड किरदार में नजर नहीं आयी। लेकिन वह टीवी का पहचाना चेहरा हैं।

rishina kandhari

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।