ऋषिका मिहानी ने एक्टिंग करियर को कहा अलविदा, अब दुबई में ये काम कर रही है एक्ट्रेस ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषिका मिहानी ने एक्टिंग करियर को कहा अलविदा, अब दुबई में ये काम कर रही है एक्ट्रेस !

टीवी एक्ट्रेस ऋषिका मिहानी अपने एक फैसले के बाद लाइमलाइट में आ गई है। ये फैसला कुछ ऐसा

टीवी एक्ट्रेस ऋषिका मिहानी अपने एक फैसले के बाद लाइमलाइट में आ गई है। ये फैसला कुछ ऐसा है जो सभी को चौंका देगा। वैसे तो आपने टीवी पर ऋषिका मिहानी को कई दफा देखा होगा। इन्होंने ‘लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज’, ‘इश्कबाज’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-3’ जैसे कई शोज में काम किया है। फिलहाल यह टीवी दुनिया से गायब हैं और दुबई में कुछ अलग ही कर रही हैं।
1641289783 133530006 227702325553742 4322743406894802815 n
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ऋषिका दो साल पहले ही दुबई शिफ्ट हो गई थीं और अब 2022 में अपनी लाइफ की नई शुरुआत करके वह बेहद खुश हैं। एक्टिंग करियर छोड़ ऋषिका ने नए देश, नए शहर में रियल स्टेट कंसल्टेंट का काम शुरू किया है। वह कहती हैं, ‘मैं यहां अब प्रॉपर्टी कंसल्टेंट ऐजेंट का काम कर रही हूं। मैं अपने नए करियर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत खुश हूं। मैं आशा करती हूं कि जिस तरह मुझे मुंबई ने अपनाया था, उसी तरह यह नई जगह भी मुझे उतने ही प्यार और सम्मान के साथ एक्सेप्ट करे। मैं यह देखने की कोशिश कर रही हूं कि क्या यहां ऐसा कुछ है जो मैं कर सकतीं हूं क्योंकि मैं खुद को टेस्ट करना चाहती हूं।’
1641289835 238360403 351451046454654 7476332694813146023 n
एक्टिंग करियर के बारे में ऋषिका ने बताया, ‘जब भी मैं मुंबई रहूंगी और मुझे प्रोजेक्ट मिलेंगे, तो मैं उसे जरूर करूंगी। मैं एक एक्टर हूं और हमेशा रहूंगी। मैं तो बस नए अवसर तलाश रही हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं खुद को सीमित कर रही हूं। वहां कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने 20 साल का ब्रेक लेने के बाद दोबारा वापसी की है। ये इंडस्ट्री ऐसी है, जिसने हमेशा लोगों का स्वागत किया है और मुझे भी पूरी उम्मीद है कि जब मैं वापस आने का प्लान करूंगी, तब मेरा भी ऐसे ही वेलकम किया जाएगा।’

रियल स्टेट में जाने की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘दरअसल, मेरा भाई भी रियल स्टेट में है, उसको देखकर मेरा भी इंट्रेस्ट जाग उठा तो मैंने भी इसमें अपना हाथ आजमाने का मन बना लिया।’ ऐक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें टीवी बहुत पसंद है। ‘मैं सिर्फ टीवी करना चाहती हूं। लेकिन मुझे जो प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे थे वह अच्छे नहीं थे। कुछ ऐसा नहीं आ रहा था जो बतौर एक्टर मुझे पसंद आता। शायद भविष्य में ऐसा हो, देखते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।