बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म इस साल रिलीज़ की जायेगी। इस फिल्म को पूरा करने के लिए अब परेश रावल ने हां कर दी है। आपको बता दे, क़रीब दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद ऋषि कपूर का 2020 में निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि शर्मा जी नमकीन फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। फ़िल्म में उनका थोड़ा ही काम बाक़ी था, जिसे पूरा करने के लिए अब परेश रावल राज़ी हो गये हैं।
बता दे, शर्मा जी नमकीन इसी साल ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर 4 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है। परेश फ़िल्म में वही किरदार निभाएंगे, जो ऋषि कपूर निभा रहे थे। अब फ़िल्म को पूरा करने के लिए वीएफएक्स के साथ विशेष तकनीक की मदद ली जाएगी, ताकि क्वालिटी पर कोई असर ना पड़े। इसके लिए कुछ वीएफएक्स स्टूडियो से बातचीत चल रही है।
सिर्फ़ चार दिन का काम ही बाक़ी था। फ़िल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पिछले साल जनवरी में पूरा हो गयी थी। बाकी का हिस्सा जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। अब ये फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी।