ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म जल्द होगी रिलीज़, अधूरी छूटी फ़िल्म को पूरा करेंगे परेश रावल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म जल्द होगी रिलीज़, अधूरी छूटी फ़िल्म को पूरा करेंगे परेश रावल

शर्मा जी नमकीन इसी साल ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर 4 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म इस साल रिलीज़ की जायेगी। इस फिल्म को पूरा करने के लिए अब परेश रावल ने हां कर दी है। आपको बता दे, क़रीब दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद ऋषि कपूर का 2020 में निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि शर्मा जी नमकीन फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। फ़िल्म में उनका थोड़ा ही काम बाक़ी था, जिसे पूरा करने के लिए अब परेश रावल राज़ी हो गये हैं। 
बता दे, शर्मा जी नमकीन इसी साल ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर 4 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है। परेश फ़िल्म में वही किरदार निभाएंगे, जो ऋषि कपूर निभा रहे थे। अब फ़िल्म को पूरा करने के लिए वीएफएक्स के साथ विशेष तकनीक की मदद ली जाएगी, ताकि क्वालिटी पर कोई असर ना पड़े। इसके लिए कुछ वीएफएक्स स्टूडियो से बातचीत चल रही है।

1610788935 patel ki punjabi shadi
सिर्फ़ चार दिन का काम ही बाक़ी था। फ़िल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पिछले साल जनवरी में पूरा हो गयी थी। बाकी का हिस्सा जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। अब ये फिल्म जल्द ही रिलीज़ होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।