करण मल्होत्रा को लेकर ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर दी थी चेतावनी, कहा था , 'तू बहुत पछताएगा...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करण मल्होत्रा को लेकर ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर दी थी चेतावनी, कहा था , ‘तू बहुत पछताएगा…’

रणबीर की फिल्म ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है और रणबीर जोरों शोरों से फिल्म के

बॉलीवुड एक्टर
रणबीर कपूर इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा में बने है । इसके साथ ही उनके पापा बनने वाली खबरों को लेकर
काफी सुर्खियां बटोर रहे है। रणबीर की फिल्म ‘शमशेरा’ 22  जुलाई को रिलीज होने वाली है
और रणबीर जोरों शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए है । हाल ही में रणबीर ने पिता
ऋषि कपूर से जुड़ा एक किस्सा लोगों से शेयर किया ।

1657614598 article l 2022718511270941229000

दरअसल, रणबीर
कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘शमशेरा’ के निर्देशक करण मल्होत्रा को लेकर एक खुलासा
किया । रणबीर कपूर ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें करण मल्होत्रा को लेकर एक बार
चेतावनी दी थी । रणबीर ने इंटरव्यू में कहा
, ‘हां उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी, तू बहुत पछताएगा।’ ऋषि कपूर ने रणबीर से कहा था कि करण
मल्होत्रा बहुत ही हार्ड टास्कमास्टर है
, बहुत सारे टेक्स लेता है और बड़ा तड़पाता है।
करण के साथ काम करने के लिए ऋषि कपूर ने रणबीर को तैयार रहने को कहा लेकिन साथ ही
यह भी कहा था कि जब फिल्म लोग देखते है तो
हमारी सारी मेहनत वसूल हो जाती है।

1657614611 92725727

रणबीर ने यह भी
बताया कि इस फिल्म में काम करना उनके लिए एक डरावने सपने जैसा था
। यह फिल्म उनके और वाणी के लिए शारीरिक तौर पर सबसे ज्यादा थका देने वाली फिल्म थी। रणबीर
ने आगे यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने इस फिल्म के लिए पसीना बहाया है ।
रणबीर ने बताया कि मुंबई की गर्मी में उन्हें ऊनी कपड़े पहनकर शूटना पड़ता था, जो काफी मुश्किल
था।

 1657614626 ranbir kapoor and rishi kapoor 1649139280095 1649139294418

रणबीर की अपकमिंग
फिल्म ‘शमशेरा’ के निर्देशक करण मल्होत्रा है । इससे पहले उनके पिता ऋषि कपूर भी करण
मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘अग्निपथ’ में काम कर चुके हैं। ऋषि कपूर के इस दुनिया के
जाने के बाद से रणबीर उन्हें काफी मिस करते है। हाल ही में ऋषि कपूर की उन्हें दी
हुई चेतावनी वाले किस्से को शेयर करके उन्होंने ऋषि कपूर की यादों को ताजा कर दिया ।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।