प्रिया प्रकाश के नैनों से घायल हुआ दिग्गज अभिनेता, बोले ' काश मेरे टाइम होती तुम ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रिया प्रकाश के नैनों से घायल हुआ दिग्गज अभिनेता, बोले ‘ काश मेरे टाइम होती तुम !

NULL

प्रिया प्रकाश वारियर की लोकप्रियता का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और अब तो इसमें बड़े फिल्मस्टारों से लेकर क्रिकेट जगत तक की हस्तियों भी खूब दिखा रहे है। आज की पीढ़ी के अभिनेता ही नहीं बल्कि ऋषि कपूर जैसी अभिनेता भी प्रिया प्रकाश के नैनों के बाण से घायल हो चुके है।

rishi kapoor and priyaप्रिया प्रकाश वारियर अपने 27 सेकेंड के वीडियो से इस कदर पॉपुलर हुईं कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। महज कुछ ही दिनों में प्रिया प्रकाश की फैन फॉलोइंग बढ़ गई। इस लिस्ट में फिलहाल ऋषि कपूर का नाम शामिल हो गया है जो प्रिया प्रकाश की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

rishi kapoor and priyaऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और जब पूरा सोशल मीडिया प्रिय प्रकश की बात कर रहा है तो वो कहा पीछे रहने वाले थे। ऋषि कपूर हमेशा से समसामयिक मुद्दों पर बयान देते रहते हैं। वो अक्सर अपनी ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और इस बार भी ऋषि कपूर अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में हैं।

rishi kapoor and priyaउनका ये ट्वीट धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इतने बड़े सुपरस्टार की तरफ से तारीफों के शब्द सुनकर शायद प्रिया प्रकाश भी खुश और प्रोत्साहित होंगी।

rishi kapoor and priyaप्रिया प्रकाश महज दो दिनों में इस कदर छा गईं कि उन्हें अब बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। उनकी आने वाली फिल्म ओरु अदार लव के टीजर को भी दर्शकों ने पसंद किया और फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।

rishi kapoor and priyaफिल्म का एक गाना भी पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है। प्रिया प्रकाश वारियर खुद भी इस पॉपुलैरिटी से काफी खुश हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो लोगों का शुक्रिया अदा कैसे करें।

rishi kapoor and priyaआपको बता दें ख़बरें ये भी आ रही है की बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर उन्हें अपनी फिल्म में लेकर उनकी पॉपुलैरिटी कैश करना चाहते है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।