खुशी से झूम उठेंगे ऋषभ शेट्टी के फैंस, ‘कांतारा’ के सीक्वल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खुशी से झूम उठेंगे ऋषभ शेट्टी के फैंस, ‘कांतारा’ के सीक्वल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

‘कांतारा’ की सक्सेस को देखने के बाद अभी से लोगों को इसके दूसरे पार्ट का इंतजार था और

बीते कई समय से
ऐसा देखा जा रहा है कि लोगों के बीच हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्मों का
बोलबाला है। फिर चाहे वो इस साल रिलीज हुई फिल्म
आरआरआर हो या फिर केजीएफ 2’,लेकिन इसके साथ साथ जिस एक फिल्म की चर्चा सबसे
ज्यादा हुई
, वो थी ऋषभ शेट्टी
की फिल्म
कांतारा। इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए हर किसी ने
इस फिल्म की जमकर तारीफ की और अब हाल ही में इसके सीक्वल को लेकर भी बड़ी जानकारी
सामने आ रही है।

Kantara Box Office: Rishab Shetty film grosses Rs. 400 cr. at the global  box office :Bollywood Box Office - Bollywood Hungama

कांताराकी सक्सेस को देखने के बाद अभी से लोगों को इसके
दूसरे पार्ट का इंतजार था और हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इस पर एक बड़ी जानकारी
भी लोगों के साथ शेयर की है
, जिसके बाद फैंस
की खुशी सातवें आसमान पर पहुंचने वाली है। दरअसल
, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मेकर्स ने तमाम
बातों के साथ इस बात का भी जिक्र किया कि वो
कांतारा का सीक्वल बनाएंगे।

Kantara All Set To Create History By Becoming First Kannada Film To Be  Screened In Ho Chi Minh City Of Vietnam!

एक मीडिया
इंटरव्यू के दौरान मेकर्स ने कहा कि वो
कांतारा 2′ जरूर बनाएंगे,
लेकिन इसकी समय सीमा अभी तक तय नहीं है। सीक्वल
पर बात करते हुए मेकर्स ने खुलासा किया
, ‘हमारे पास एक योजना है। हम दूसरे कामों में व्यस्त थे और ऋषभ ने भी एक महीने
का ब्रेक लिया था। जैसे ही वह वापस आ जाएंगे तो हम फ्रेंचाइजी के लिए अपने अगले
कदम के बारे में फैसला करेंगे।

Kantara Hindi Movie Review

इसके साथ ही
मेकर्स ने
केजीएफऔर कांताराजैसी फिल्मों की
सक्सेस के पीछे का कारण बताते हुए कहा
, ‘केजीएफ पर हमने स्क्रिप्ट पर तीन साल तक काम किया और कंतारा के लिए, हमने स्क्रिप्ट पर छह से आठ महीने तक काम किया।
हमारे लिए हम हमेशा उन राइटर्स और डायरेक्टर्स को अहमियत देते हैं
, जिन्हें अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए समय की
जरूरत होती है। हम उन्हें ड्राफ्ट पर काम करने के लिए पर्याप्त समय देते हैं। हम
कहानियां पेश करने की जल्दी में नहीं हैं।

Kantara box office collections; Rishab Shetty starrer jumps on Second  Friday | PINKVILLA

अब कांतारा के सीक्वल पर
बात करते हुए मेकर्स ने हिंदी फिल्में बनाने के सवाल पर भी जवाब दिया। जब उनसे
पूछा गया कि क्या आप हिंदी फिल्मों का निर्माण करेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने
कहा कि वो कुछ लेखकों के साथ काम कर रहे हैं। एक बार कहानी तैयार हो जाने के बाद
हम निर्देशकों की पहचान करेंगे और फिर हम उस पर काम करेंगे।

Divine blockbuster': Netizens want Rishab Shetty-starrer 'Kantara' to be  India's official entry for Oscars - BusinessToday

अब मेकर्स की
मानें तो ये जल्द ही किसी हिंदी फिल्म पर भी काम करते नजर आ सकते है
, जो हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए किसी तोहफे
से कम नहीं होगा। फिलहाल तो हर किसी की नजरें
कांतारा के सीक्वल पर टिकी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।