‘जय हनुमान’ में Rishab Shetty निभाएंगे हनुमान का किरदार, फर्स्ट लुक देख फैंस बोले- ‘परफेक्ट रोल’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जय हनुमान’ में Rishab Shetty निभाएंगे हनुमान का किरदार, फर्स्ट लुक देख फैंस बोले- ‘परफेक्ट रोल’

दिवाली से ठीक एक दिन पहले मेकर्स ने फैन्स को ‘जय हनुमान’ से ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की

rishabshettyofficial 1720373922 3407065863843219967 7057316808

ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फिल्म ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। ‘जय हनुमान’ प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक अहम प्रोजेक्ट है, जो दर्शकों के बीच चर्चा में है। फिल्म ‘हनुमान’ की जबरदस्त सफलता ने इसे और भी खास बना दिया है, क्योंकि इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब सबकी निगाहें ‘जय हनुमान’ पर टिकी हैं।

ऋषभ शेट्टी दिखें हनुमान जी के अवतार में

साल 2022 में कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले ऋषभ शेट्टी ने अपनी दमदार एक्टिंग और डायरेक्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. अब वह हनुमान अवतार में दर्शकों को लुभाने आ रहे हैं. छोटी दिवाली के दिन ऋषभ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जय हनुमान का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फर्स्ट लुक पोस्टर में देखा जा सकता है कि वह हनुमान जी के अवतार में मौजूद हैं और उनके हाथ में भगवान श्री राम की मूर्ति है. इस ट्वीट के कैप्शन में ऋषभ शेट्टी ने लिखा है- त्रेता युग का एक व्रत, जो कलयुग में जरूर पूरा होगा. हम निष्ठा, साहस और भक्ति के साथ एक महाकाव्य पेश कर रहे हैं. निर्देशक प्रशांत वर्मा और निर्माताओं के साथ सहयोग करके मुझे बेहद खुशी हो रही है.

448 252 22788355 thumbnail 16x9 ppe

जानें कब रिलीज होगी जय हनुमान

दरअसल, धनतेरस के मौके पर मेकर्स ने जय हनुमान का फर्स्ट लुक रिलीज करने की जानकारी दी थी और अब तय समय के मुताबिक यह सिनेमा प्रेमियों के सामने मौजूद है। जय हनुमान की रिलीज डेट पर नजर डालें तो यह फिल्म आने वाले कुछ सालों में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि इससे पहले हनुमान-मन ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।