Rashmika Mandanna की 'अनदेखी' पर Kantara स्टार Rishab Shetty का पलटवार, बोले- 'हम लेकर आए और...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rashmika Mandanna की ‘अनदेखी’ पर Kantara स्टार Rishab Shetty का पलटवार, बोले- ‘हम लेकर आए और…’

साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और ‘कांतारा’ मूवी के डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं

 बॉलीवुड स्टार्स और डायरेक्टर के बीच आए दिन अनबन की खबरें सामने आती रहती हैं। मगर इस बार साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर और पॉपुलर एक्ट्रेस के बीच मनमुटाव की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ‘कांतारा’ मूवी के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी और पुष्पा द राइज से देश और दुनिया में अपना नाम करने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर पिछले कुछ हफ्ते से खबर आ रही है कि इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 
1673783389 rashmika091122 1
दरअसल, साल 2016 में डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म किरिक पार्टी से रश्मिका मंदाना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने अपनी डेब्यू फिल्म किरिक पार्टी की सक्सेस के बारे में खुलकर बात की। मगर इस दौरान अदाकारा ने एक बार भी ना तो प्रोडक्शन हाउस और ऋषभ शेट्टी का नाम लिया। 
1673783399 l20620220607105135
रश्मिका की इस हरकत को कई फैंस ने काफी अपमानजनक बताया था और साथ ही एक्ट्रेस को जमकर खरीखोटी भी सुनाई थी। वहीं अब रश्मिका के बयान और उस पर फैंस की प्रतिक्रिया पर फेमस एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है। रश्मिका मंदाना के कॉमेंट पर रिएक्ट पर ऋषभ एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
1673783408 rishab shetty 1666245918
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ शेट्टी ने कहा, ‘आप माइंड मत करिए। बहुत सारे आर्टिस्ट को हम लोग लेकर आए, और हमको बहुत सारे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने मौका दिया है, तो वैसे ही लिस्ट में रहेंगे। आगे कुछ नहीं बोलते।’ बता दें कि किरिक पार्टी साल 2016 की सबसे हिट कन्नड़ मूवीज में से एक थी। इस मूवी से रश्मिका मंदाना ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और वो फेमस हो गई थीं। इसमें संयुक्ता हेगड़े और अच्युत कुमार ने भी अहम किरदार निभाया था।
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ पहली बार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। दोनों की ये साथ पहली फिल्म है जो 20 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसके बाद से पाकिस्तान में सिद्धार्थ के लुक को लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।