सलमान खान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस रिमी सेन ने खोले राज़, बताया दस साल से कहां थीं गायब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान संग काम कर चुकी एक्ट्रेस रिमी सेन ने खोले राज़, बताया दस साल से कहां थीं गायब

रिमी सेन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो 10 साल से कहां गायब थीं। उन्होंने अपनी जिंदगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन जिनका असली नाम सुभामिता सेन है। बता दें उन्होंने हंगामा से हिंदी में डेब्यू किया था। रिमी बागबान, धूम और दीवाने हुए पागल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं। साथ ही ‘क्योंकि’ फिल्म में वो सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं। कभी इन फिल्मों से हिट हुईं रिमी आज गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। जिसके बाद फिल्मों से गायब होने के बाद वो टीवी शो बिग बॉस में भी नज़र आ चुकीं हैं। और कुछ वक्त से वो सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ राज़ से पर्दा उठाया हैं। उन्होंने बताया कि फिल्में करना क्यों छोड़ दी।
1652877706 278958671 370201378351321 2492945799034704941 n
जानकारी के अनुसार, रिमी सेन ने एक इंटरव्यू में खास बातचीत के दौरान बताया कि वो 10 साल से कहां गायब थीं। रिमी ने कहा, “मेरा फिल्म इंडस्ट्री से मोह भंग हो गया था। मुझे एक से ऑफर्स मिल रहे थे। सारे कॉमेडी रोल ही मिल रहे थे।” इसके साथ ही रिमी ने बताया कि उनकी कुछ फिल्में नहीं चलीं जिसके बाद उन्हें लगा कि कुछ वक्त के लिए दूरी बना लेनी चाहिए।
1652877674 177189792 3040484506179732 2249260678216153922 n
रिमी ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्होंने स्वदेस और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों के लिए भी ऑडिशन दिए थे। लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच पैसों को लेकर दिक्कत नहीं हुई क्योंकि उन्होंने इसे अच्छी तरह प्लान कर रखा था।
इसके बाद जब रिमी से पूछा गया कि क्या वो शादी नहीं करेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “25-26 साल तक आपको शादी और पार्टनर की जरूरत लगती है। लेकिन जिंदगी के इस मोड़ पर, मुझे लगता है कि भले ही आप अपना 100 परसेंट दो, लोग आते और जाते रहते हैं। दोस्ती के ब्रेकअप भी बहुत स्ट्रेस देते हैं। इसलिए मैं जानबूझकर मर्दों और रिलेशनशिप्स को अपने से दूर रखती हूं।”
1652878216 52116017 516085265462553 5708814929818397549 n
आपको बता दें, रिमी को आखिरी बार छोटे पर्दे पर बिग बॉस में देखा गया था। बिग बॉस में रिमी अपने स्वभाव की वजह से सुर्खियों में रहीं थी। और इस शो के बाद भी रिमी का करियर आगे नहीं बढ़ पाया और वो फिल्म इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं। बता दें, रिमी 2017 में भाजपा में शामिल हो गईं। हालांकि राजनीति में भी रिमी ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।