क्या प्रेग्नेंट रिहाना को बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया धोखा, सोशल मीडिया पर फैंस लगा रहे रैपर को जमकर लताड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या प्रेग्नेंट रिहाना को बॉयफ्रेंड रॉकी ने दिया धोखा, सोशल मीडिया पर फैंस लगा रहे रैपर को जमकर लताड़

पॉप सिंगर को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि रिहाना और बॉयफ्रेंड एसएप रॉकी का ब्रेकअप हो गया

हॉलीवुड की फेमस सिंगर रिहाना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में
हैं
, हाल में ही अपने बोल्ड और
सेक्सी मैटरनिटी फोटोशूट की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी छाई रही हैं। अपने इस
मैटरनिटी फोटोशूट में पॉप सिंगर ने हॉटनेस की सारी हदें तोड़ दी थी। हालांकि एक
बार फिर रिहाना सुर्खियों में छाई हुई है लेकिन इस बार जो खबर आ रही है उसने सिंगर
के फैंस को काफी ज्यादा परेशान कर दिया है।

1650087221 rihana

पॉप सिंगर को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि रिहाना और बॉयफ्रेंड एसएप रॉकी का
ब्रेकअप हो गया है। ट्विटर पर एक यूजर ने इस बात का दावा किया है कि यह स्टार कपल
अलग हो गया है और इनके अलग होने का कारण रॉकी का रिहाना पर चीटिंग करना है।

1650087239 mgid ao image mtv

इतना ही नहीं यूजर ने आगे बताया कि रॉकी का अफेयर रिहाना के ही ब्रांड फेंटी
में काम करने वाली एक फुटवियर डिजाइनर अमीना मुअद्दीक के साथ चल रहा था
, जिसके बारे में पता चलते ही सिंगर ने बॉयफ्रेंड
से अपना रिश्ता खत्म कर दिया। आगे यूजर ने बताया कि लॉस एंजलिस के क्रेग्स नाम के
रेस्टोरेंट में रिहाना और रॉकी को लड़ते हुए देखा गया था।

1650087731 109283366 121604186001243 6866051942492276131 n

रिहाना को रॉकी और अमीना के रिश्ते के बारे में पता चला, जिसकी वजह से सिंगर काफी परेशान थी और वो
रेस्टोंरेंट के अदंर रॉकी और अमीना के बारे में बात करते हुए रो भी रही थी। उसी
वक्त रिहाना ने रॉकी से अपना रिश्ता तोड़ दिया और रेस्टोरेंट के पीछे के दरवाजे से
बाहर चली गई। यूजर ने बताया कि रॉकी और अमीना सालों पहले एक दूसरे के साथ रिश्ते
में थे।

1650087301 16500361681325

बता दें कि रिहाना जल्द ही रॉकी के बच्चे की मां बनने वाली है उन्होंने जनवरी
महीने में ही अपने पहले बच्चे की आने की खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। ऐसे
में रॉकी के सिंगर को धोखा देने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है रिहाना के फैंस
का तो ब्रेकअप के बारे में सुनकर दिल ही टूट गया है।


स्टार कपल के ब्रेकअप की खबरों के सामने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस रॉकी
को बुरी तरह से सुना रह है और उन्हें जमकर कोस भी रहे है। इसी कड़ी में एक यूजर ने
कहा कि रॉकी बेवकूफ हैं। तो वही एक दूसरे यूजर ने कहा कि अपने होने वाले बच्चे की
मां को ऐसे चीट करना बहुत बुरी बात है।

जहां कुछ लोग रिहाना से ब्रेकअप को लेकर रॉकी को उल्टा-सीधा बोल रहे है वहीं
कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो इस बात पर मजे भी ले रहे हैं, कुछ यूजर्स ने तो रिहाना के
एक्स बॉयफ्रेंड और रैपर ड्रेक के मीम्स भी शेयर किए हैं जिनमें लिखा है कि
 ब्रेकअप की खबर सुनकर ड्रेक को जरूरी खुशी हो रही होगी।

1650087339 rihanna asap rocky

फिलहाल अभी तक रिहाना और रॉकी दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप की अफवाहों पर
कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इन दोनों का रिश्ता साल 2020 में शुरु हुआ था और साल
2021 में रॉकी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और रिहाना के रिलेशन के बारे में
बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।