Ridhima Pandit Photoshoot: ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में रिद्धिमा पंडित का किलर लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ridhima Pandit Photoshoot: ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन में रिद्धिमा पंडित का किलर लुक

482711984184915977100424866179007541286509391n

‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ जैसे रिएलिटी शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का हालिया फोटोशूट वायरल हो रहा है, एक्ट्रेस इन तस्वीरों में कहर ढा रही हैं

482957456184915729150424869026740315186882380n

रिद्धिमा पंडित ने इंस्टाग्राम पर बीती रात अपने कातिलाना लुक की खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, इन तस्वीरों से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे

482730135184915728880424867419742636535253700n

ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर डीपनेक बॉडीकॉन में रिद्धिमा बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, उनके फोटोशूट की एक-एक फोटो में उनकी खूबसूरती साफ झलक रही है

482692860184915978120424861270747842537626708n

उनकी ड्रेस में लगे लेयर्ड पर्ल स्ट्रैप्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे, वहीं मिनिमल मेकअप उनके इस ड्रेस को कॉमप्लिमेंट दे रहा था

482696334184915977490424866555605853666443861n

रिद्धिमा ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स पेयर किए थे, हेयर बन स्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था

482403058184915728790424862747833476992291627n

अपने इस ड्रेस में रिद्धिमा ने जमकर पोज दिए, एक फोटो में वे खिलखिलाकर हंसती भी नजर आईं

482671170184915978030424866295975258793827048n

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘कामनाओं से लदा, खतरों से लदा’ अब फैंस रिद्धिमा के पोस्ट पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं

482384115184915977400424867495814316096198799n

एक फैन ने लिखा- ‘ब्लैक ब्यूटी’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘गॉर्जियस’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट किया- ‘स्टनिंग लुक’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।