शादी तोड़ने के बाद अपनी ख़ास दोस्त सनाया ईरानी के साथ जमकर जाम छलकाती नजर आयी रिद्धि डोगरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी तोड़ने के बाद अपनी ख़ास दोस्त सनाया ईरानी के साथ जमकर जाम छलकाती नजर आयी रिद्धि डोगरा

रिद्धि और राकेश ने अपने रिश्ते के बीच आयी दरार को काफी समझदारी से हैंडल किया और बिना

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है और हाल ही में राकेश बपट के साथ शादी टूटने के बाद तो उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। रिद्धि और राकेश ने अपने रिश्ते के बीच आयी दरार को काफी समझदारी से हैंडल किया और बिना वजह से बवाल से किनारा कर लिया। अब सोशल मीडिया पर रिद्धि की कुछ चिलआउट तस्वीरें सामने आयी है। 
1568370514 69651556 479591865924128 8845592690923459411 n
इन तस्वीरों में रिद्धि अपनी दोस्त और एक्ट्रेस सनाया ईरानी के साथ खूब मस्ती करती और जाम छलकाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें आती ही जबरदस्त वायरल हो रही है। 
1568370529 69829278 496225517620293 5120715191452807219 n
रिद्धि के चेहरे पर झलकी खूब खुशी

1568370631 gf

दोस्तों के साथ रिद्धि के चेहरे पर खास चमक दिखाई पड़ रही थी और वो ख़ुशी से झूमती दिखाई दी। 
जमकर दिए पोज

1568370643 67879902 126762495349648 5496994469086175097 n
पार्टी के दौरान रिद्धि ने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और काफी सारी तस्वीरें भी खिंचवाई। 
रिद्धि डोगरा ने जमाया रंग

1568370659 113

सनाया ईरानी के साथ रिद्धि के कई और दोस्त इस पार्टी में मौजूद थे और सब मस्ती के रंग में रंगे दिखाई दिए। 
दोस्तों के साथ बिताया क्वालिटी टाइम

1568370717 411

दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए रिद्धि ने पुराने दिनों की यादें भी ताजा की। 
चीयर्स करते आये नजर 

1568370740 116

वाइन का लुत्फ लेते हुए रिद्धि ने जमकर जाम खड़काये और खूब चीयर्स किया। 
काफी एक्साइटेड दिखी रिद्धि

1568370750 115

पार्टी के दौरान रिद्धि वाइन पीने के लिए काफी एक्साइटेड दिखी और ये फीलिंग उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की। 
सनाया के साथ मिलकर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

1568370757 114

रिद्धि ने वाइन के साथ साथ अपनी खास दोस्त सनाया से अपने एक्सपीरियंस शेयर किये और दोनों फ्रेंड्स काफी बातें करती नजर आयी। 
कैजुअल लुक में आयी नजर 

1568370766 110

दोस्तों के साथ इस पार्टी के दौरान रिद्धि ने सफेद रंग की टैंक टॉप को हरे रंग की पैंट के साथ कैरी किया हुआ था और बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी। 
फैंस को पसंद आयी ये सभी तस्वीरें 

1568370842 gfd
सोशल मीडिया पर फैंस को ये तस्वीरें खूब पसंद आयी और जमकर वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।