टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है और हाल ही में राकेश बपट के साथ शादी टूटने के बाद तो उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था। रिद्धि और राकेश ने अपने रिश्ते के बीच आयी दरार को काफी समझदारी से हैंडल किया और बिना वजह से बवाल से किनारा कर लिया। अब सोशल मीडिया पर रिद्धि की कुछ चिलआउट तस्वीरें सामने आयी है।
इन तस्वीरों में रिद्धि अपनी दोस्त और एक्ट्रेस सनाया ईरानी के साथ खूब मस्ती करती और जाम छलकाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें आती ही जबरदस्त वायरल हो रही है।
रिद्धि के चेहरे पर झलकी खूब खुशी
दोस्तों के साथ रिद्धि के चेहरे पर खास चमक दिखाई पड़ रही थी और वो ख़ुशी से झूमती दिखाई दी।
जमकर दिए पोज
पार्टी के दौरान रिद्धि ने अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती की और काफी सारी तस्वीरें भी खिंचवाई।
रिद्धि डोगरा ने जमाया रंग
सनाया ईरानी के साथ रिद्धि के कई और दोस्त इस पार्टी में मौजूद थे और सब मस्ती के रंग में रंगे दिखाई दिए।
दोस्तों के साथ बिताया क्वालिटी टाइम
दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए रिद्धि ने पुराने दिनों की यादें भी ताजा की।
चीयर्स करते आये नजर
वाइन का लुत्फ लेते हुए रिद्धि ने जमकर जाम खड़काये और खूब चीयर्स किया।
काफी एक्साइटेड दिखी रिद्धि
पार्टी के दौरान रिद्धि वाइन पीने के लिए काफी एक्साइटेड दिखी और ये फीलिंग उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की।
सनाया के साथ मिलकर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
रिद्धि ने वाइन के साथ साथ अपनी खास दोस्त सनाया से अपने एक्सपीरियंस शेयर किये और दोनों फ्रेंड्स काफी बातें करती नजर आयी।
कैजुअल लुक में आयी नजर
दोस्तों के साथ इस पार्टी के दौरान रिद्धि ने सफेद रंग की टैंक टॉप को हरे रंग की पैंट के साथ कैरी किया हुआ था और बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी।
फैंस को पसंद आयी ये सभी तस्वीरें
सोशल मीडिया पर फैंस को ये तस्वीरें खूब पसंद आयी और जमकर वायरल हो रही है।