Salman Khan नहीं इस शख्स की वजह से Tiger 3 का हिस्सा बनी Ridhi Dogra, एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan नहीं इस शख्स की वजह से Tiger 3 का हिस्सा बनी Ridhi Dogra, एक्ट्रेस ने खुद रिवील किया नाम

सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म ‘टाईगर 3’ में अपने रोल को लेकर रिद्धी डोगरा ने मीडिया से खास

टेलीविजन दुनिया का जाना-माना नाम रिद्धि डोगरा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीतने वाली रिद्धि इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘बद्तमीज दिल’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। भले ही एक्ट्रेस पिछले काफी टाइम से छोटे पर्दे से दूर हो लेकिन वो लगातार वेब सीरीज के जरिए अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं।
1687863750 354793581 220926577435566 1781159115577475144 n
वेब सीरीज ‘असुर’ और ‘बद्तमीज दिल’ में रिद्धि डोगरा और बरुण सोबती की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है। इसके अलावा रिद्धि जल्द ही अपनी अगली वेब सीरीज ‘लकड़बग्घा’ से एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। ना सिर्फ ओटीटी बल्कि जल्द ही रिद्धि बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती नजर आएंगी।
1687863817 353609115 1377618266132419 5842524076428597762 n
टीवी इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बाद अब रिद्धि डोगरा जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग करती दिखेंगी। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ में रिद्धि खास रोल प्ले करती दिखेंगी। हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ‘टाइगर 3’ के ऑफर को स्वीकार करने के पीछे एक खास वजह का खुलासा किया।
1687863828 311446716 622635202923759 2827647550135716621 n
ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ काम करने की वजह से ही एक्ट्रेस फिल्म का ऑफर स्वीकार किया होगा, तो आपको बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, इंटरव्यू में रिद्धि ने बताया कि इस फिल्म में काम करने की वजह फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा थे। सिर्फ उनकी वजह से उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी थी।
1687863843 335512429 925773668465542 5426369457394299892 n
रिद्धि ने इस बारे में बताते हुए कहा- ‘मैंने इस फिल्म करने के लिए हामी इसलिए भरी थी, क्योंकि उसे मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे थे और मैं मनीष को बहुत पहले से जानती हूं… वो बहुत बड़े डायरेक्टर नहीं थे तबसे उनको जानती हूं। मैं एक्टर नहीं थी तबसे उनको जानती हूं और मैं एक्टर बनना भी नहीं चाहती थी तबसे जानती हूं। जब मुझे पता चला कि वो डायरेक्ट कर रहे हैं तब मैंने कहा कि हां मैं करूंगी।कुछ चीजें आप अपनी ग्रोथ के लिए करते हैं।’
1687863856 345061970 251814084030084 2588271394147414388 n
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘टाइगर 3 हो या जवान ये फिल्में मैंने एक सिनेमा लवर के तौर पर की। एक सिनेमा स्टूडेंट के तौर पर की। मुझे मनीष के साथ काम करना था, मुझे उनसे डायरेक्ट होना था। मैं चाहती थी कि मैं उनके सेट पर रहूं। जब मुझे इन फिल्मों का ऑफर मिला तो मैंने सोचा कि चलो खुद को थोड़ा किक स्टार्ट देते हैं।’ शाहरुख खान स्टारर जवान में रिद्धि अहम रोल में नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।