Richest Tv Actress: साल 2024 में इन टीवी हसीनाओं का रहा दबदबा, नेटवर्थ उड़ा देगी होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Richest Tv Actress: साल 2024 में इन टीवी हसीनाओं का रहा दबदबा, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

465875408530096529986755703534459135612275n

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानि हिना सिंह का है, एक्ट्रेस इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं

46494138720501962787641336561916285191836471n

लेकिन इलाज के दौरान वो लगातार अपने काम को जारी रखे हुए है, आईएमडीबी की लिस्ट के अनुसार हिना खान टीवी की सबसे अमीर और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, उनकी नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपए है

465837019184693272190531884591581352874541017n

इस लिस्ट का दूसरा नाम टीवी से पंजाबी सिनेमा पर अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस सरगुन मेहता का है

470177784184762351900531881467482095876347895n

सरगुन मेहता आज ना सिर्फ एक एक्ट्रेस बल्कि सफल प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं, वहीं आईएमडीबी के अनुसार एक्ट्रेस की नेटवर्थ भी 82 करोड़ रुपए है

4709422949338816983566853952557847410446534n

टीवी और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, श्वेता की नेटवर्थ की 81 करोड़ रुपए की है

464491332184692095380261566334803941027983642n

टीवी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं

463337361184672030990261561591193013866812015n

बात करें निया की नेटवर्थ की तो रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 70-75 करोड़ रुपए है,बता दें कि निया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।