Richa Chadha पहली फिल्म के दौरान हुईं थी भेदभाव का शिकार, वैनिटी से बाहर फेंक दिया था सामान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Richa Chadha पहली फिल्म के दौरान हुईं थी भेदभाव का शिकार, वैनिटी से बाहर फेंक दिया था सामान!

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सामाजिक और राजनितिक मुद्दों

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सामाजिक और राजनितिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने साथ फिल्म इंडस्ट्री में हुई एक ऐसी घटना का ज़िक्र किया है जिसके बारे में आज तक किसी को कानों- कान खबर नहीं थी। आपको बता दें, ऋचा चड्ढा ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। मगर इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वो कई बार लोगों के बूरे बर्ताव का शिकार हुई हैं। 
1688629151 283131111 338545091744439 9111230894216110114 n
इतना ही नहीं अपने करियर के शुरुवाती दिनों में एक्ट्रेस को भेदभाव का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, ऋचा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पहली ही फिल्म में उनके साथ भेदभाव हुआ था, जिसका उन्हें काफी बुरा लगा था। आपको बता दें, इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने कभी भेदभाव का सामना किया है। जिसके जवाब ने एक्ट्रेस ने सालो पुराना ये पूरा किस्सा सुनाया। 
1688629161 280447039 549707016757715 5240592235964894104 n
ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ है। मेरी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान भी मैंने बुरा महसूस किया है। मैं ‘ओए लकी, लकी ओए’ की शूटिंग के दौरान सीधे कॉलेज से आकर शूट करती थी। तब मुझे 103-104 फीवर हुआ करता था। किसी ने मुझसे कहा था कि अभी ये जो वैनिटी है उसका एक्टर देरी से आने वाला है और मुझे पूरे दिन शूट करना है, तो मैं तैयार होकर आ जाऊं।’
1688629171 310955802 195049499568299 8900833451887421100 n
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘जब मैं सेट पर तैयार होकर गई। तो बाद में मेरा इस्तेमाल किया हुआ सामान किसी ने फेंक दिया था। जबकि, वो सामान भी मेरा नहीं था। मेरा कुछ भी नहीं था। वो सब कंपनी का था। उन्होंने वो सब फेक दिया। लिपस्टिक खराब हो गई। किसी का आईना टूट गया। मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे लगा, ये कैसे कर सकते हैं।’
1688629198 309939691 798124994717611 310281675500423781 n
आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल अब फिल्म मेकर भी बन चुके हैं। उन्होंने सेट पर इक्वलिटी बनाए रखने पर भी बात की है। उन्होंने कहा, ‘हम इसे लेकर विवाद नहीं करते कि कौन अच्छे होटल में रुकेगा और कौन बुरे में रुकेगा। जहां सब लोग रुकते हैं। वही मैं भी रुकती हूं और अली भी वही रुकता है। हम ऐसा महसूस नहीं कराते कि हम बहुत बड़े हैं। इसके अलावा हम कलाकारों को समय देते हैं फिर चाहे वो एक या दो दिन के लिए हो या पूरी फिल्म में मेन लीड हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।