ऋचा चड्ढा ने कराया पति अली फजल के नाम का टैटू, हिन्दी- इंग्लिश की बजाय इस खास भाषा में लिखवाया नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋचा चड्ढा ने कराया पति अली फजल के नाम का टैटू, हिन्दी- इंग्लिश की बजाय इस खास भाषा में लिखवाया नाम

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में शादी की है। शादी की तस्वीरें अभी तक सुर्खियां

बॉलीवुड के न्यूली
वेड-कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीतों दिनों
ही ये कपल शादी के बंधन में बंधा है। दोनों की शादी की तस्वीरें अभी तक सोशल
मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर ऋचा की
मेहंदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो
रही हैं जिनमें सभी की नजरे एक्ट्रेस के हाथ में बने टैटू पर अटक गई है।

1666416529 309939691 798124994717611 310281675500423781 n

बॉलीवुड के बाकि
स्टार कपल की तरह इन दोनों ने भी फैमली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में इंटिमेट वेडिंग
की। हालांकि दोनों ने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए खासतौर पर मुंबई में एक भव्य
रिसेप्शन रखा था। जिसमें बॉलीवुड कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। हाल ही में ऋचा चड्ढा
ने अपने मेहंदी लगे हाथों की कुछ झलक फैंस के साथ साझा की थी।

1666416544 311785570 472901414872074 211121679207913340 n

इन तस्वीरों में ऋषा
के हाथ पर बना अली के नाम का टैटू सबकी अटेंशन लूट रहा है। अभिनेत्री ने ये टैटू खासतौर
पर वेंडिग सेलिब्रेशन के वक्त कराया था ताकि वो अली उसे देखकर सरप्राइज और खुश
दोनों हो जाएं। ऋचा के टैटू की खास बात यह है कि उन्होंने अली के नाम को अपने  लेफ्ट हैंड पर हिन्दी या इंग्लिश की बजाय स्पेशली
उर्दू में लिखवाया है।

Richa Chadha gets a tattoo of hubby Ali Fazal's name

अली के लिए उनकी
वाइफ का ये तोहफा बेशकीमती है और वो इस गिफ्ट को पाकर काफी खुश हैं। बता दें कि
अली के नाम से पहले एक्ट्रेस अपने मम्मी-पापा के नाम का टैटू भी अपनी कलाई पर करवा
चुकी हैं। ऋचा ने अपने पैरेंट्स का नाम अपने राइड हैंड पर हिन्दी में लिखवाया है। जिसे
अभिनेत्री अपनी हर फोटो में ज्यादा से ज्यादा फ्लॉन्ट करती हैं।

1666416555 311374838 130726913073562 7130829228559179171 n

स्टार कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की लवस्टोरी फिल्म फुकरे
के दौरान शुरू हुए थे। इस फिल्म में ऋचा ने भोली पंजाबन का किरदार निभाया था जो अब
तक का उनका मोस्ट फेमस कैरेक्टर है। दोनों कई साल रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों
ने कोरोना काल में कोर्ट मैरिज कर ली थी लेकिन ढाई साल बाद अब दोनों ने परिवार और
दोस्तों की मौजूदगी में रीति रिवाज से शादी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।