रिचा चड्ढा ने कभी लगाई थी कास्टिंग डायरेक्टर की क्लास, महज 23 साल की उम्र में ऑफर हुआ था इस एक्टर की मां का रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिचा चड्ढा ने कभी लगाई थी कास्टिंग डायरेक्टर की क्लास, महज 23 साल की उम्र में ऑफर हुआ था इस एक्टर की मां का रोल

रिचा चड्ढा बी टाउन की बेबाक एक्ट्रेस में से एक है। रिचा ने कड़ी मेहनत के बाद इस

रिचा चड्ढा बी
टाउन की बेबाक एक्ट्रेस में से एक है। रिचा ने कड़ी मेहनत के बाद इस इंडस्ट्री में
अपने लिए ये मुकाम हासिल किया है कि आज वो सबके दिलों में एक खास पहचान रखती है। रिचा
चड्ढा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। रिचा ने अपने अब तक के करियर में कई
बेहतरीन रोल निभाए है लेकिन एक वक्त ऐसी भी था
 जब उन्हें एक फिल्म में एक्टर के
मां का रोल ऑफर किया गया था, जिस पर रिचा चड्ढा
आग बबूला हो गई थी।

Stopped seeking validation as an actor long ago: Richa Chadha- The New  Indian Express

रिचा चड्ढा ने इस
फिल्मी दुनिया में अपने लिए ये मुकाम इतनी आसानी से और एक दिन में हासिल नहीं किया
है। उन्होंने फिल्म
मसान, फुकरे’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर में ऐसे ऐसे किरदार निभाए है, जिन्हें इतनी आसानी से
भुलाया नहीं जा सकता है,लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिचा ने अपने करियर
के शुरूआती दिनों को याद करते हुए कई किस्से शेयर किए।

Richa Chadha on 'Inside Edge' character: I'm just the polar opposite of  'Zarina'

रिचा चड्ढा कहती
हैं की उनके साथ कई बार ज्यादती की गई है। रिचा ने खुलासा करते हुए कहा कि एक बार उनकी
कॉस्ट्युम सिल चुकी थीं
, सब डन हो गया था कि तभी अचानक कॉल आया कि काम
नहीं बन पाएगा और उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही रिचा ने बताया
कि एक बार फिल्म के लिए नई भाषा सीखने से लेकर
 उन्होंने बाइक चलाना तक सीख लिया था लेकिन
उन्हें फिल्म से आखिरी वक्त में बाहर निकाल दिया
 गया।

What is the Controversy Around Richa Chadha's Galwan Tweet, Why Did Actress  Apologise?

इसके साथ साथ रिचा
ने बताया कि एक बार तो उन्हें किसी फिल्म के लिए एक्टर ऋतिक रोशन की मां का रोल
ऑफर किया गया था। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त उन्हें ये रोल ऑफर हुआ, उस वक्त
वो महज 23 साल की थीं। रिचा ने इस पर कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि क्या आपकी
आंखें ठीक नहीं है या चश्मा टूट गया है। अपने कास्टिंग डायरेक्टर को रिचा ने मुंहतोड़
जवाब दिया और ये रोल करने से मना कर दिया था।  

richa chadha ali fazal prewedding: Richa Chadha & Ali Fazal add regal touch  to their pre-wedding festivities in Delhi - The Economic Times

रिचा चड्ढा कुछ महीनों पहले अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई थी। इसी साल 4 अक्टूबर को उन्होंने एक्टर
अली फजल के साथ सात फेरे लिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।