इसी महीने शादी के बंधन में बंधेंगे रिचा चड्ढा और अली फजल,यहां मिलेगी शादी की पूरी डिटेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इसी महीने शादी के बंधन में बंधेंगे रिचा चड्ढा और अली फजल,यहां मिलेगी शादी की पूरी डिटेल

कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार रिचा चड्ढा और अली फजल ने शादी

कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार रिचा चड्ढा और अली फजल ने शादी करने का फैसला कर ही लिया।वही अब खबरे तो ये सामने आ रही हैं की दोनों कपल इसी महीने हमेशा के लिए एक हो जाएंगे यानी दोनों फाइनली शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी के साथ कहा जा रहा है कि इनकी शादी का फंक्शन पांच दिनों तक चलेगा। और क्या-क्या खास होने वाला है ऋचा और अली की शादी में जानते हैं इस रिपोर्ट में। 
1662544956 240024787 538215770845852 8123642836568427566 nदरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के समारोह की शुरुआत दिल्‍ली से होगी और अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में मुंबई में एक ग्रैंड जश्‍न के साथ संपन्‍न होगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि ऋचा और अली दिल्ली और मुंबई दोनों जगह रिसेप्शन देंगे।शादी से जुड़े रीति-रिवाजों को निभाने के साथ ही रिचा और अली परिवार और दोस्‍तों के लिए संगीत और मेहंदी सेरेमनी भी करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि साउथ मुंबई के एक होटल में रिसेप्‍शन देने की योजना है, जिसमें 350-400 मेहमान शामिल होंगे. इनमें फिल्‍म इंडस्‍ट्री से भी लोग हैं। 
1662544980 241426365 149143384049338 4508440771343849521 nवही ऋचा चड्ढा इससे पहले एक इंटरव्यू में ये जाहिर कर चुकी हैं कि वो अपनी शादी में पूरा धूम धड़ाका चाहती हैं। जैसे पंजाबी स्टाइल में शादियां होती रही हैं लिहाजा इसी हिसाब से तैयारियां भी कि जा रही है।वही ऋचा ने ये भी बताया था की हम दोनों शादी के लिए बहुत उत्सुक हैं, लेकिन कोविड को लेकर परेशान हैं और इसलिए काफी जिम्मेदार रहना चाहिए। 
1662545023 252060065 659643088358429 936550194589337145 n
वेल अब इन दोनों के शादी को लेकर इनके फैंस भी काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। और दोनों को ढेर सारा प्यार और बधाइयां भी दे रहे हैं। वही रिचा और अली के वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों एक साथ ‘फुकरे 3’ में नजर आने वाले हैं। आपको बता दे की दोनों 2012 में आई ‘फुकरे’ में भी साथ दिखे थे।  
1662545049 209800183 478364273265626 8926439821956361827 nइस फिल्‍म के दौरान ही दोनों के बीच दोस्‍ती हुई और फिर प्रेम की दास्‍तां शुरू हो गई,और अब ये अपने प्‍यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाने को तैयार हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।