सुशांत की बहन को रिया का करारा जवाब, बोली- अपने घमंड से ऊपर उठो..’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत की बहन को रिया का करारा जवाब, बोली- अपने घमंड से ऊपर उठो..’

हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती
पिछले कुछ सालों से न्यूज में बनी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया से अभी
भी पूछताछ जारी है। रिया आगे बढ़ने और पहले जैसी जिंदगी जीने की कोशिश
करती देखी जाती है। लेकिन हर दिन कोई ना कोई ऐसी खबर आ जाती है जिससे मिस
चक्रवर्ती फिर से सुर्खियों में आ जाती है। हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू
देते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने रिया पर इल्जाम लगाते हुए
कहा कि उन्होंने उनके भाई
(सुशांत) की जिंदगी खराब कर दी। जिसपर रिया ने अपने अंदाज में करारा
जवाब दिया है।

Sushant Singh Rajput's sister claims Rhea Chakraborty 'ruined' him,  launches fresh attack on Bollywood | Entertainment News,The Indian Express

14 जून 2020 को सुशांत अपने
अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इस मामले में रिया को हिरासत में भी लिया गया था और
अभी भी रिया और उनके भाई शौविक से पूछताछ जारी है। सुशांत सिंह राजपूत की बहनें
हमेशा से रिया को इसके लिए दोषी बताती रही हैं। एक बार फिर सुशांत की बहन प्रियंका ने
एक इंटरव्यू में रिया पर इल्जाम लगाते हुए बोली कि जब सुशांत के आत्महत्या के बाद
वो उस कमरे में गई तभी समझ गइ थी कि उन्होंने आत्महत्या नहीं किया है। वो आगे बताती
हैं कि साल 2019 में रिया सुशांत की जिंदगी में आई थी तभी से उनकी जिंदगी खराब
होनी शुरु हो गई थी। लाइफ में पहली बार मेरे और भाई के बीच परेशानियां होनी शुरु
हुई थी और ये सब महज छह महीने के अंदर हुआ था।

Sushant Singh Rajput's sister says he didn't die of suicide: 'Rhea ruined  him' - Hindustan Times

सुशांत की बहन प्रियंका से
जब पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है रिया को सुशांत की जिंदगी में किसी मकसद
के साथ भेजा गया था। इसपर वो जवाब देती है
जी हां।

Rhea Chakraborty : सुशांत सिंगला ड्रग दिल्याचा रिया चक्रवर्तीवर आरोप; रिया  कशी झाली अल्पावधीत करोडोंची मालकीण? - Marathi News | Rhea Chakraborty : Rhea  chakraborty net worth ...

वहीं, रिया ने इस मुद्दे पर
सीधे कुछ बोले बगैर बहुत कुछ बोल दिया है। रिया अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज
शेयर की जो माना जा रहा है कि सुशांत की बहन के लिए ही है। रिया लिखती है कि
शोर से ऊपर उठो अपने घमंड से
ऊपर उठो
इतना ऊपर उठो
कि वो सिर्फ आपकी तरफ उंगली उठा सकें
क्योंकि आप वहां हो जहां वह कभी नहीं
पहुंच सकते
आप शांत हैं आप प्यार के
साथ उड़ते हैं
आप सहानुभूति महसूस करते हैं जब वो आपको
कोई वजह नहीं देते तब भी
उन्हें आश्चर्य में रहने दो आप काफी हैं आप पूरे हैं आप जैसे हो
वैसे ही प्यारे हो। उन्हें आपको कुछ मत कहने दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।