सुशांत केस में बड़े खुलासे के बाद सामने आया रिया चक्रवर्ती का पोस्ट, फिर सुर्खियों में आई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत केस में बड़े खुलासे के बाद सामने आया रिया चक्रवर्ती का पोस्ट, फिर सुर्खियों में आई एक्ट्रेस

सुशांत केस में हुए खुलासे के बीच रिया ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसपर सभी की निगाहें रूक

सुशांत सिंह राजपूत का नाम आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में एक्टर की आत्महत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है जिसके बाद ये केस फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी का पोस्टमार्टम करते वक़्त हॉस्पिटल मौजूद एक शख्स ने कई बड़े चौंकाने वाले दावें किए हैं। वायरल वीडियो में उस शख्स ने साफ़ तौर पर कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनका कत्ल हुआ है। 
1672140670 9 sushant singh rajput
एक्टर की बॉडी पर कई चोंट के निशान थे जिसे डॉक्टरों ने नज़रअंदाज़ कर दिया। अब खबर बाहर आते ही हंगामा खड़ा हो गया है। सुशांत के परिवार ने भी इस मामले पर रियेक्ट किया है और इंसाफ की मांग की है। वहीं, दिवंगत एक्टर की गर्लफ्रेंड यानी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम एक बार फिर लाइमलाइट में आ गया। सुशांत केस में हुए इस खुलासे के बीच रिया ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसपर सभी की निगाहें रूक गई। 
1672140768 288147842 602609658023874 1439293707488808837 n
दरअसल,एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है जो इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इस स्टोरी पर रिया ने एक नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है, ‘आप आग पर चले हो, बाढ़ से बचे हो तो, जब भी आपको आने वाले समय में अपनी ताकत पर कोई शक हो तो ये याद रखना।’ 
1672140651 r1
अब सुशांत को लेकर आए इस अपडेट के बीच रिया का पोस्ट देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं एक्ट्रेस का ये पोस्ट इस केस से जुड़ा तो नहीं है। आपको बता दें, सुशांत की मौत के बाद रिया को काफी कुछ झेलना पड़ा था। एक्ट्रेस पर सुशांत के घरवालों ने कई संगीन आरोप लगाए थे। 
1672140780 nationalherald 2020 10 b537cea9 587a 4d36 8e8d c8ac6f19c8f0 rhea
रिया का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद उन्हें जेल तक जाना पड़ा था जिसके बाद उनका करियर तबाह हो गया। वहीं, अब एक्ट्रेस अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ रही हैं। लेकिन अब इस पोस्ट के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस सबकी नज़रो में आ गई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।