रिया चक्रवर्ती के पास नहीं बचा सर छिपाने का ठिकाना, खानी पड़ रही हैं दर- दर की ठोकरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिया चक्रवर्ती के पास नहीं बचा सर छिपाने का ठिकाना, खानी पड़ रही हैं दर- दर की ठोकरे

रिया को अब मुंबई की किसी सोसायटी में रहने के लिए घर तक नहीं मिल रहा हैं। हाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती लगातार खबरों में बनी हुई है। अभी हाल ही में खबर आई थी की रिया इस साल बड़े पर्दे पर जल्द ही वापसी करने वाली है। डायरेक्टर रूमी जाफरी ने इस खबर को कंफर्म किया था। साथ ही उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में इस वक़्त रिया चक्रवर्ती के हालातो का भी ज़िक्र किया था। 
1609496209 thequint 2020 12 f2906ffc 5087 4989 8ec7 a1dede90af44 untitled design 2020 12 31t111841 773
बता दे, रूमी रिया के करीबी दोस्तों में से एक हैं। रूमी ने बताया कि वो कुछ समय पहले ही रिया से मिले हैं और उन्होंने रिया को भरोसा दिलाया है कि फिल्म इंडस्ट्री उनका खुले दिल से स्वागत करेगी। 
1609496224 103416956 948603232239173 132455351000269680 n
इधर, रिया के फिल्म इंडस्ट्री में वापस लौटने की बात चल रही है लेकिन ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि रिया को अब मुंबई की किसी सोसायटी में रहने के लिए घर तक नहीं मिल रहा हैं। हाल ही में रिया के माता-पिता को मुंबई के खार इलाके में घर के लिए सड़कों पर भटकते हुए देखा गया। 
1609496243 95883668 185357039192671 2837907205755302134 n
बताया जा रहा है कि जहां रिया अपने परिवार के साथ जिस सोसाइटी में रहती हैं वहां से उन्हें घर खाली करने के लिए कहा गया है। दरअसल, सोसाइटी वाले आए दिन मीडिया के जमावड़े से परेशान हैं इसलिए उन्होंने आपत्ति जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।