रिया चक्रवर्ती ने पहली बार कबूली ड्रग्स का सेवन करने की बात,बोली- सुशांत के दबाव में करा ऐसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिया चक्रवर्ती ने पहली बार कबूली ड्रग्स का सेवन करने की बात,बोली- सुशांत के दबाव में करा ऐसा

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में फिलहाल ड्रग्स के एंगल की जांच तेजी से जारी

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत केस में फिलहाल ड्रग्स के एंगल की जांच तेजी से जारी है। ड्रग्स एंगल की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो (एनसीबी) कर रहा है। इसी मामले में एनसीबी कई लोगों को अपनी गिरफ्त में भी ले चुकी हैं। वहीं पिछले दो दिनों से एनसीबी लगातार रिया से पूछताछ करने में लगी हुई हैं। ऐसे में आज तीसरे दिन भी रिया से ड्रग्स को लेकर बातचीत की गई,जिसमें अभिनेत्री ने इस खुद को ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार लिया है,जबकि इससे पहले एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में रिया ने ड्रग्स लेने की बात से साफ इंकार किया था,मगर आज इन सब बातों से रिया का पर्दाफाश हो गया है। 
1599559685 24
पहले ड्रग्स लेने की बात को किया था खारिज
बता दें कि रिया चक्रवर्ती पिछले दिनों मीडिया चैनल्स को दिए गए इंटरव्यू में रिया ने अपने और बॉयफें्रड सुशांत को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासा किए थे। इतना ही नहीं अपने इंटरव्यू में तो रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स लेने की बात को साफतौर पर खारिज कर दिया था। मगर अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूल किया है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थी। 
1599559649 23
दबाव में करती थी ड्रग्स का सेवन 
 
खबरों की मानें तो सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने एनबीसी के आगे एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो सुशांत सिंह की वजह से ही ड्रग्स का सेवन करती थी। इतना ही नहीं रिया ने आगे एजेंसी से यह भी कहा है कि सुशांत उनके ऊपर ड्रग्स लेने का दबाव बनाते थे। इस वजह से उनको ड्रग्स का सेवन करना पड़ता था। वहीं बताया जा भी जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती एनसीबी के सामने लगातार अपनी ही बातों पर कायम नहीं हैं और झट से बयान बदलती नजर आ रही हैं। 
1599559730 27
सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स लेने की बात को तो कबूल ही लिया इसके साथ ही उनका कहना है कि वो गांजा के साथ कुछ कैमिकल्स का भी सेवन करती थी। साथ ही सुशांत की फिल्मों के सेट पर ड्रग्स का यूज किया जाता था। अब ऐसे में एनसीबी की पड़ताल में उन्हें मालूम हुआ कि रिया ने पिछले दो सालों में बहुत बार पार्टी भी की तो यह तो तय रहा कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन तो जाहिर है कि किया ही होगा। बता दें कि रिया ही नहीं बल्कि एनसीबी ने अब ड्रग्स मामले में कई फिल्मी सितारों के नाम का भी खुलासा किया है। 
1599559874 28
मालूम हो कि सुशांत केस में एनसीबी का रिया और शौविक पर शिकंजा कसता जा रहा है। जहां शौविक चक्रवर्ती को नौ सितंबर तक के लिए एनसीबी ने हिरासत में लिया हुआ है,तो वहीं आज रिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
1599559744 16
बताते चले कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फ्लैट में खुदखुशी की थी,जिसके बाद 2 महीने से ऊपर बीत जाने के बाद भी उनकी मौत की जांच जारी है और अब तक इस केवल में कई सारे नए-नए मोड़ आ चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।