SSR मर्डर केस मामले में जेल में Rhea Chakraborty को काटने पड़े थे ऐसे दिन, बोली- 'मैं वह पल नहीं भूल सकती' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SSR मर्डर केस मामले में जेल में Rhea Chakraborty को काटने पड़े थे ऐसे दिन, बोली- ‘मैं वह पल नहीं भूल सकती’

बॉलीवुड की मोस्ट कंट्रोवर्सियल एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस मामले में रिया को लम्बे समय तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल भी हुई थी। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने सालों बाद जेल में हुए अपनी एक्सपीरियंस को शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं।

image 1704516

बता दे की हाल ही में एक्ट्रेस में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में यह कहते दिखे हैं की- रिया ने बताया कि वह अब ड्रग्स और सुसाइड पर बात करके तंग आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ‘जो होगा जैसा भी होगा, अब सब एजेंसी तय करेगी। मुझे कानून पर पूरा भरोसा है। जब सही वक्त आएगा, तो वह अपना वर्डिक्ट देंगे.’ इसी के साथ रिया ने अपने जेल में बिताए कुछ ख़ास एक्सपीरियंस भी साझा करती हुई दिखी हैं।

image 6596997

एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया की ‘वह बहुत कठिन समय था. जेल में रहना आसान नहीं है। जेल की दुनिया बहुत ही अलग होती है। आपसे आपकी पहचान छीन ली जाती है और बस एक नंबर दे दिया जाता है। ऐसा लगने लगता है जैसे सब खत्म हो गया है। आप नीचे गिरते ही चले जाते हैं.’ हालांकि कुछ मुश्किलों के साथ-साथ रिया ने जेल से कुछ अच्छी यादें भी समेट लाई हैं। ”

image 5949406

जिनके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस यह कहते दिखी हैं की- उस गंदी दुनिया में भी लोग खुश हैं। मुझे जेल में रहने वाली महिलाओं से खुश रहने की सीख मिली। जब जेल में एक समोसा भी बांटा जाता है, तो वह उसे देखकर भी खुश हो जाती हैं। हम बाहर दुनियाभर की चीजों के लिए तरसते हैं और वे सब इतने में ही खुश रहती हैं.’ इसी के साथ रिया ने जेल में अपने सबसे बेस्ट मोमेंट के बारे में भी बात करती हुई दिखी।

image 5480685

जब एक्ट्रेस जेल से विदा ले रही थी तब उन्होंने जेल की महिलाओं से वादा किया था की उन्हें जब बेल मिलेंगी तब वो नागिन डांस करेंगी। ऐसे में जब एक्ट्रेस को फाइनली बेल मिली थी तब वो उनका दिल नहीं तोडना चाहती थी और वो सबके साथ मिलकर जमीन पर लेटकर नागिन डांस किया। जहां उस पल को रिया आज तक भूल भी नहीं पाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।