रूमर्ड बॉयफ्रेंड की बहन Seema Sajdeh संग दिखीं Rhea Chakraborty, डेटिंग की खबरों पर लगी मुहर ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूमर्ड बॉयफ्रेंड की बहन Seema Sajdeh संग दिखीं Rhea Chakraborty, डेटिंग की खबरों पर लगी मुहर !

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर रिया को जमकर ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को सुशांत को ड्रग देने के आरोप में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। वहीं इन दिनों रिया अपनी लव लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट लूट रही हैं।
1670751007 288147842 602609658023874 1439293707488808837 n
खबरें है कि रिया इन दिनों बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं। बंटी और कोई नहीं बल्कि सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई हैं। वो अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स के साथ नजर आते हैं। विराट कोहली और बंटी तो खास दोस्त है और उनको साथ में कई बार देखा भी गया है। वहीं अब रिया की हालिया तस्वीरों ने उनके और बंटी के रिश्तें पर मुहर भी लगा दी है।
1670751037 269788098 649179979572271 5289186688371729475 n
दरअसल, हाल ही में रिया चक्रवर्ती फिल्म निर्माता अमृतपाल सिंह बिंद्रा की पार्टी में पहुंची थीं। जहां रिया को रुमर्ड बॉयफ्रेंड बंटी की बहन सीमा सजदेह और अपने भाई शोविक के साथ स्पॉट किया गया। पार्टी में तीनों एक ही कार में आए थे। जहां रिया और सीमा एक साथ पीछे बैठे हुए थे तो शोविक कार की आगे वाली सीट पर बैठे दिखे। 
1670751212 wdq
सीमा और रिया की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। सीमा और रिया को एक साथ देखकर ऐसा लगा रहा है कि रिया और बंटी सजदेह के रिश्ते से दोनों परिवार भी काफी खुश है। हालांकि रिया के सुशांत के बाद अब बंटी को डेट करने की बात ट्रोलर्स  को बिल्कुल रास नहीं आ रही है वो लगातार एक्ट्रेस को इसे लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
1670751223 aa
गौरतलब हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती ने काफी समय तक एक दूसरे तो डेट किया था। रिया सोशल मीडिया पर भी सुशांत के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती थीं। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया को सुशांत की मौत के दो साल बाद अब फिर से प्यार हो गया है और वह बंटी सजदेह को डेट कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।